Fact Check
खाली सिनेमाघरों की इन तस्वीरों का फिल्म ब्रह्मास्त्र से कोई संबंध नहीं है
सोशल मीडिया पर पांच तस्वीरों का एक कोलाज शेयर कर यह दावा किया गया कि बॉक्स ऑफिस पर ब्रह्मास्त्र बुरी तरह से फ्लॉप हो गई है.
सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड मूवीज के बायकॉट का चलन बढ़ गया है. 9 सितंबर, 2022 को रिलीज़ हुई ब्रह्मास्त्र के बहिष्कार की भी बात कही गई. फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म के परफॉरमेंस की बात करे तो इसे लेकर दर्शकों में मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली है. फिल्म को लेकर कई भ्रामक दावे भी शेयर किए गए हैं, Newschecker द्वारा इन दावों की पड़ताल यहां पढ़ी जा सकती है.
इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स ने खाली सिनेमा हॉल की पांच तस्वीरों का एक कोलाज शेयर कर यह दावा किया कि बॉक्स ऑफिस पर ब्रह्मास्त्र बुरी तरह से फ्लॉप हो गई है.
Fact Check/Verification
बॉक्स ऑफिस पर ब्रह्मास्त्र के बुरी तरह से फ्लॉप होने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस कोलाज की पड़ताल के लिए हमने पांचों तस्वीरों को अलग-अलग ढूंढा.
पहले तस्वीर की पड़ताल
Times of India, नवभारत टाइम्स तथा Bollywoodlife द्वारा साल 2020 में प्रकाशित लेखों में कोलाज की पहली तस्वीर मौजूद है.

दूसरी तस्वीर की पड़ताल
Shutterstock द्वारा दूसरी तस्वीर के विवरण में यह जानकारी दी गई है कि यह तस्वीर California के Burbank स्थित AMC Theater की है जहां 1 मार्च, 2021 को कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद थिएटर लंबे अंतराल के बाद खुला था.

तीसरी तस्वीर की पड़ताल
Shutterstock तथा Getty Images द्वारा प्रकाशित लेखों के अनुसार यह तस्वीर नोएडा स्थित कार्निवाल सिनेमा मल्टीप्लेक्स की है, जो 16 अक्टूबर, 2020 को ली गई थी.

चौथी तस्वीर की पड़ताल
Getty Images तथा Shutterstock प्रकाशित लेखों के अनुसार यह तस्वीर 16 अक्टूबर, 2020 को नोएडा स्थित कार्निवाल सिनेमा मल्टीप्लेक्स को फिल्म देखने पहुंचे दर्शकों की है.

पांचवी तस्वीर की पड़ताल
India Today द्वारा 31 अक्टूबर, 2020 को प्रकाशित एक लेख के अनुसार यह तस्वीर साल 2020 की है जब कोरोनावायरस के कारण दिल्ली के एक PVR थिएटर की है.

Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि बॉक्स ऑफिस पर ब्रह्मास्त्र के बुरी तरह से फ्लॉप होने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में वायरल कोलाज में मौजूद पांचों तस्वीरें पुरानी हैं तथा ब्रह्मास्त्र मूवी के रिलीज़ होने से इनका कोई संबंध नहीं है.
Result: False
Our Sources
Shutterstock
Getty Images
Media Reports
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in