Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
शादी से पहले दुल्हन के अपने एक्स बॉयफ्रेंड से मिलने का वीडियो.
वायरल वीडियो डिजिटल कंटेंट क्रिएटर आरव मावी द्वारा बनाई गई स्क्रिप्टेड रील है.
शादी से पहले दुल्हन के अपने एक्स बॉयफ्रेंड से मिलने का वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है. वीडियो में लाल लहंगे में सजी एक दुल्हन शादी की रस्मों से महज दो घंटे पहले अपने कथित एक्स बॉयफ्रेंड से मिलने कार से आती हुई दिखाई देती है.
वायरल वीडियो में दुल्हन की पहचान श्रेया के रूप में की गई है. दावा किया जा रहा है कि वह शादी से पहले आखिरी बार अपने एक्स बॉयफ्रेंड से मिलने पहुंची थी. पूरी दुल्हन की पोशाक में श्रेया को एक दोस्त के साथ वैष्णव केमिस्ट के आसपास की जगह पर पहुंचते हुए दिखाया गया है. वीडियो में श्रेया अपने एक्स से फोन पर बात करती हुई दिखती है ताकि मुलाकात का समन्वय किया जा सके. बाद में उसका दोस्त कैमरे की ओर देखते हुए कहता है कि श्रेया अपने पूर्व प्रेमी से “आखिरी बार” मिलना चाहती थी और यह भी दावा करता है कि वह अपनी मर्ज़ी से नहीं बल्कि पारिवारिक दबाव में शादी कर रही है.
वीडियो में श्रेया अपने पूर्व प्रेमी को गले लगाती है, उससे कुछ देर बातचीत करती है और भावुक होकर उसे गले लगाने के बाद जल्दी से कार में वापस लौट जाती है. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे कई लोग एक असल घटना मान रहे हैं. इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. कुछ लोग शादी से पहले भावनात्मक क्लोजर पर बहस कर रहे हैं, जबकि कई लोग दूल्हे के प्रति सहानुभूति जताते हुए प्रेम और सामाजिक दबाव को लेकर सवाल उठा रहे हैं.
यह वीडियो एक्स, फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम पर एक असल घटना के रूप में व्यापक रूप से शेयर किया जा रहा है. ज़ी न्यूज़, न्यूज़18, टीवी9 भारतवर्ष, नवभारत टाइम्स, एबीपी न्यूज़, ओडिशा पोस्ट और अमर उजाला सहित कई मीडिया संस्थानों ने भी इस वीडियो के आधार पर सनसनीखेज हेडलाइंस के साथ रिपोर्ट्स प्रकाशित की हैं, हालांकि इनमें यह भी जोड़ा गया कि वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं हुई है.

वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें 13 दिसंबर का एक इंस्टाग्राम पोस्ट मिला, जिसे @chalte_phirte098 अकाउंट से शेयर किया गया था. यह अकाउंट डिजिटल कंटेंट क्रिएटर आरव मावी का है. अकाउंट के बायो में लिखा है: “Turning heartbreaks into timeless stories. Every shattered heart has a story. Share yours with me!” यानी “टूटे दिलों के दर्द को कहानियों में बदलना.” इससे साफ संकेत मिलता है कि यह वीडियो किसी वास्तविक घटना का फुटेज नहीं, बल्कि एक रचनात्मक नाटकीय कंटेंट है.
आरव मावी के इंस्टाग्राम पेज और यूट्यूब चैनल की जांच करने पर हमें इसी तरह के कई वीडियो मिले, जो प्यार में धोखा, दिल टूटना और लव ट्रायंगल जैसे विषयों पर आधारित हैं. वह अपने दर्शकों से अपनी निजी कहानियां शेयर करने की अपील भी करते हैं, जिससे यह और स्पष्ट होता है कि उनके कंटेंट वास्तविक घटनाओं की रिकॉर्डिंग नहीं बल्कि स्क्रिप्टेड हैं.
मावी के एक वीडियो में प्रोफेशनल शूटिंग उपकरण, जैसे कैमरे और लाइट्स भी साफ़ दिखाई देते हैं.
16 दिसंबर 2025 को आरव मावी ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया कि वायरल दुल्हन वाला वीडियो किसी वास्तविक घटना पर आधारित नहीं है. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “यह कहानी वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है. यह केवल जागरूकता फैलाने और दिलों को छूने के लिए है.”

वीडियो में मावी ने बताया कि यह वीडियो उन्होंने ख़ुद बनाया है और यह उनके पास लोगों द्वारा शेयर की गई वास्तविक जीवन की कहानियों से प्रेरित है. उन्होंने कहा,, “आपने एक वीडियो ज़रूर देखा होगा जिसमें एक दुल्हन भाग रही है. वह वीडियो मैंने बनाया था और मुझे नहीं पता था कि वह इतना वायरल हो जाएगा कि बड़े-बड़े न्यूज चैनल मुझे इंटरव्यू और पॉडकास्ट के लिए बुलाएंगे. वे मुझसे इस वीडियो की सच्चाई पूछ रहे हैं. मेरे सभी फॉलोअर्स जानते हैं कि मैं असली कहानियों से रेफरेंस लेकर वीडियो बनाता हूं. मैं ख़ुद सीन क्रिएट करता हूं. लोग मुझे अपनी कहानियां भेजते हैं.”
वह आगे बताते हैं कि उन्हें रोज़ाना दिल टूटने से लेकर पारिवारिक त्रासदियों तक की कई निजी कहानियां मिलती हैं और उन्हीं में से कुछ से प्रेरित होकर वह वीडियो बनाते हैं. इससे यह पुष्टि होती है कि वायरल क्लिप वास्तविक घटना की नहीं बल्कि स्क्रिप्टेड है.
हमने आरव मावी की इंस्टाग्राम स्टोरीज़ को भी देखा, जहां उन्होंने कई लोगों के मैसेज के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं, जिनमें लोग उनसे अपनी कहानियों पर वीडियो बनाने का अनुरोध कर रहे हैं.

इसके अलावा, उनके अकाउंट पर मौजूद अन्य वीडियो में वही व्यक्ति, जो वायरल वीडियो में एक्स बॉयफ्रेंड की भूमिका निभा रहा है, अलग किरदार में दिखाई देता है. यह भी इस बात की पुष्टि करता है कि वीडियो पूरी तरह स्क्रिप्टेड कंटेंट का हिस्सा है.
हमने इस मामले पर प्रतिक्रिया के लिए आरव मावी से भी संपर्क किया है. उनका जवाब मिलने पर स्टोरी को अपडेट किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: क्या बिहार में जीविका दीदियों से 10 हजार रुपये वापस लिए जा रहे हैं? जानें, वायरल वीडियो का सच
दुल्हन के शादी से कुछ घंटे पहले अपने एक्स बॉयफ्रेंड से मिलने का दावा करने वाला यह वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है. यह वीडियो डिजिटल कंटेंट क्रिएटर आरव मावी द्वारा बनाया गया है.
Sources
Instagram account @chalte_phirte098 – Aarav Mavi, posts and stories, Dec 13, 2025
YouTube channel of Aarav Mavi, disclaimer and videos
Runjay Kumar
December 17, 2025
Runjay Kumar
December 15, 2025
JP Tripathi
December 17, 2025