सरेआम एक व्यक्ति की हो रही निर्मम हत्या का विचलित कर देने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सरेआम तीन लोगों को सड़क के किनारे जमीन पर पड़े एक व्यक्ति का सिर पत्थर और डंडे से कुचल कर हत्या करते हुए देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि वीडियो की यह घटना दिल्ली के ‘करोल बाग’ में घटित हुई है।

वायरल पोस्ट का आर्काइव लिंक यहाँ देखें।

Fact Check / Verification
रोंगटे खड़े कर देने वाला हत्या का यह वीडियो इंटरनेट पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह दिल्ली के करोल बाग का है। जहां सरेआम सड़क के किनारे कुछ लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति की बड़ी निर्ममता से हत्या कर दी। वायरल वीडियो के साथ शेयर हो रहे दावे की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल शुरू की।
पड़ताल के दौरान हमने वीडियो को सबसे पहले Invid टूल की मदद से कुछ कीफ्रेम्स में बदला और फिर गूगल पर रिवर्स इमेज टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया। लेकिन खोज के दौरान मिले तथ्यों से वायरल वीडियो की कोई ठोस जानकारी प्राप्त नहीं हुई।

वीडियो की जानकारी प्राप्त करने के लिए हमने कीफ्रेम्स के साथ कुछ कीवर्ड्स की मदद से गूगल खंगालना शुरू किया। इस दौरान हमें वायरल वीडियो GMT नाम के यूट्यूब चैनल पर मिला, जिसे 11 जनवरी साल 2021 को अपलोड किया गया था। वीडियो के उल्लेख में दी गई जानकारी के मुताबिक यह घटना किसी राजेंद्र नगर की है, जहां AIMIM पार्टी के नेता खलील की तीन लोगों द्वारा हत्या कर दी गई।
वायरल वीडियो की सटीक जानकारी के लिए हमने गूगल पर “AIMIM नेता खलील की हत्या, राजेंद्र नगर” के नाम से खोजना शुरू किया। इस दौरान satya samachar नामक वेबसाइट पर हाल ही में 11 जनवरी को छपा एक लेख मिला।

लेख के मुताबिक यह घटना हैदराबाद के राजेंद्र नगर की है, जहां कुछ लोगों द्वारा AIMIM नेता अब्दुल खलील की PVNR एक्सप्रेस हाईवे के पिलर नंबर 248 के नजदीक हत्या कर दी गई थी।
प्राप्त जानकारी की पुष्टि के लिए हमने गूगल पर और बारीकी से खोजना शुरू किया। खोज में हमें TV9 के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो मिला। जहां AIMIM नेता खलील की हत्या के मामले को लेकर सटीक जानकारी दी गई है।
हालांकि Tv-9 के यूट्यूब चैनल पर मिला वीडियो तेलुगु भाषा में था, लेकिन वीडियो का उल्लेख अंग्रेजी में दिया गया था जिसे मामला साफ हो गया।
इसके साथ ही हमें Times of India की वेबसाइट पर छपा एक लेख भी मिला। जहां पूरे मामले की जानकारी दी गई है। लेख के मुताबिक यह मामला उधार दिए गए पैसों का है। जहां स्थानीय होटल के मालिक शेख रशीद ने AIMIM नेता खलील से लॉकडाउन के पहले 15 लाख रुपये लोन लिया था। जिसे रशीद वापिस नहीं कर पाया। खलील ने पैसे वापस लौटाने का दबाव बनाया जिससे छुटकारा पाने के लिए रशीद ने अपने होटल के दो कारीगरों के साथ मिलकर AIMIM नेता की हत्या कर दी।

Conclusion
वायरल वीडियो की पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से हमें पता चला कि वीडियो में हुई निर्मम हत्या दिल्ली के करोल बाग में नहीं बल्कि हैदराबाद के राजेंद्र नगर में हुई है। जहां उधार के पैसे को लौटाने के विवाद को लेकर शेख रशीद ने AIMIM नेता खलील की हत्या कर दी थी।
Result – Misleading
Our Sources
https://www.youtube.com/watch?v=6w5yCFYgLtk&t=1s
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in