Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
यह वीडियो कंबोडिया द्वारा थाईलैंड के F-16 विमान को मार गिराए जाने का है.
नहीं, यह वीडियो मई महीने में थाईलैंड नेशनल पुलिस के हेलिकॉप्टर दुर्घटना का है.
सोशल मीडिया पर विमान हादसे का एक वीडियो इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि कंबोडिया ने थाईलैंड के F-16 विमान को मार गिराया है.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो पश्चिमी थाईलैंड के मुआंग जिले में 24 मई को क्रैश हुए रॉयल थाई पुलिस(नेशनल पुलिस) हेलिकॉप्टर का है.
24 जुलाई की सुबह से ही थाईलैंड और कंबोडिया के बीच स्थिति काफी तनावपूर्ण बनी हुई है. दोनों देशों के बीच गोलीबारी भी हुई. बीते गुरुवार को थाईलैंड ने कंबोडिया पर सीमावर्ती गांवों में हमले का आरोप लगाया था. वहीं, थाईलैंड ने भी कंबोडिया के कुछ ठिकानों पर हमले किए थे. इस संघर्ष में अबतक करीब 35 लोगों की मौत हो चुकी है.
हालांकि, मलेशिया की मध्यस्थता के बाद थाईलैंड और कंबोडिया के नेता क्वालालंपुर पहुंचे हैं, जहां दोनों देशों के बीच तनाव कम करने को लेकर बात होगी. इस संघर्ष की वजह से दोनों देशों के करीब 2 लाख से ज्यादा लोगों को विस्थापित होना पड़ा है. थाईलैंड और कंबोडिया के बीच के इस संघर्ष की जड़ सीमा विवाद है. इस सीमा विवाद में 11वीं सदी का एक मंदिर भी है, जो वर्तमान में थाईलैंड- कंबोडिया की सीमा पर है और दोनों ही देश इसपर अपना अधिकार मानते हैं.
वायरल वीडियो करीब 1 मिनट 12 सेकेंड का है, जिसमें एक जगह पर एक विमान धू-धूकर जलता हुआ दिखाई दे रहा है. इस दौरान वहां मौजूद कई लोग इस दृश्य को मोबाइल कैमरों में रिकॉर्ड करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
वीडियो को X पर वायरल दावे वाले अंग्रेजी कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “कंबोडिया ने दावा किया है कि उन्होंने थाईलैंड की रॉयल एयर फोर्स के एक F-16 विमान को सरफेस-टू-एयर मिसाइल से मार गिराया है.”

इसके अलावा यह वीडियो हिंदी कैप्शन के साथ कई X अकाउंट से भी शेयर किया गया है.

कंबोडिया द्वारा थाईलैंड के F-16 विमान को मार गिराए जाने के दावे से वायरल इस वीडियो की पड़ताल में कीफ्रेम की मदद से रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें Thai Enquirer नाम से बने फेसबुक अकाउंट से 24 मई 2025 को अपलोड किया गया यह वीडियो मिला.

वीडियो के साथ मौजूद कैप्शन में बताया गया था कि “थाईलैंड के मुएंग जिले के प्राचुआप खिरी खान में नेशनल पुलिस का एक BELL 212 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. यह हेलीकॉप्टर सुरतथानी में एक मिशन से कंचनाबुरी स्थित बेस के लिए लौट रहा था. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी”.
ऊपर मिली जानकारी के आधार पर कीवर्ड सर्च करने पर हमें 24 मई 2025 को द नेशन थाईलैंड की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट में वायरल वीडियो से जुड़े दृश्य फीचर इमेज के रूप में मौजूद थे.

द नेशन थाईलैंड की रिपोर्ट में बताया गया था कि 24 मई 2025 को थाईलैंड समयनुसार दोपहर लगभग 1:00 बजे मुएंग जिले में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी और एक व्यक्ति पैराशूट से सुरक्षित बच निकला था. मृतकों में पायलट पुलिस मेजर प्रथयूंग चुलेरत, पायलट पुलिस कैप्टन सोंग्फोल बूंचाई और पुलिस लेफ्टिनेंट थिन्नाकृत सुवान्नोई शामिल थे. दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर BELL 212 कंचनाबुरी पुलिस एविएशन यूनिट का हिस्सा था.
जांच में हमें Fire and Rescue Thailand के फेसबुक अकाउंट से भी 24 मई 2025 को शेयर किया गए दो पोस्ट मिले, जिनमें दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर और उसमें लगी आग को बुझाने की कोशिश को देखा जा सकता है. इन दोनों पोस्ट में भी इन तस्वीरों को मुएंग जिले में नेशनल पुलिस के हेलिकॉप्टर दुर्घटना का ही बताया गया था.

इसके अलावा, जांच में हमें रॉयल थाई एयर फ़ोर्स के फेसबुक अकाउंट से 27 जुलाई 2025 को किया गया फेसबुक पोस्ट भी मिला, जिसमें उन्होंने कंबोडिया द्वारा F-16 विमान गिराए जाने वाले दावे का खंडन किया है और साथ ही इस पोस्ट में उन्होंने वायरल वीडियो वाले दृश्यों को भी शामिल किया है.

हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि कंबोडिया द्वारा थाईलैंड के F-16 विमान को मार गिराए जाने के दावे से वायरल यह वीडियो मई महीने में दुर्घटनाग्रस्त हुए पुलिस हेलिकॉप्टर का है.
Our Sources
Video Posted by Thai Enquirer FB Page on 24th May 2025
Article Published by The Nation Thailand on 24th May 2025
Facebook Post by Fire and Rescue Thailand on 24th May 2025
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z
Salman
July 30, 2025
Runjay Kumar
July 25, 2025
Komal Singh
March 29, 2025