Fact Check
रूस में भूकंप और सुनामी के कहर का दावा करते हुए पुराने और असंबंधित वीडियो वायरल
Claim
ये वीडियो रूस में आए भूकंप और सुनामी की तबाही दिखाते हैं.
Fact
दावा ग़लत है. दोनों वीडियो पुराने और असंबंधित हैं, जिनका रूस में आए हालिया भूकंप और सुनामी से कोई संबंध नहीं है.
रूस के पूर्वी हिस्से में आए 8.8 तीव्रता के भूकंप के बाद से सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें प्राकृतिक आपदा को दिखाने का दावा किया जा रहा है. इसी कड़ी में, रूस में भूकंप और सुनामी के कहर को दिखाने के दावे के साथ दो वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं. पहले वीडियो में समुद्र की तेज़ लहरों से किनारे पर लगी नावों को बहते हुए दिखाया गया है, जबकि दूसरे वीडियो में दो गगनचुंबी इमारतों को हिलते हुए देखा जा सकता है.
रूस के ईस्टर्न पेनिनसुला कामचटका में बड़ा भूकंप आया है. भूकंप की तीव्रता 8.8 थी. यह भारतीय समयानुसार बुधवार सुबह 4:54 बजे आया. रायटर्स के मुताबिक़, कामचटका प्रायद्वीप में शक्तिशाली भूकंप के कारण 5 मीटर (16 फीट) ऊंची सुनामी लहरें उठी हैं. अमेरिका, रूस और जापान के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. साथ ही, हवाई समेत अमेरिका के पश्चिमी तट के कुछ हिस्सों और जापान के लोगों को जगह खाली करने के लिए कहा गया है.
एक्स पर एक यूज़र ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “रूस में सुनामी का कहर, बड़े स्तर पर हुआ नुकसान, सैकड़ो लोगों की जान जाने की खबर.” पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें. एक अन्य यूज़र ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “रूस में भूकंप #earthquake #Tsunami अब सुनामी.” पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें. अन्य पोस्ट्स यहां और यहां देखें.

Fact Check/Verification
हमारी जांच में सामने आया कि वायरल हो रहे ये वीडियो न केवल पुराने हैं, बल्कि 30 जुलाई 2025 को रूस में आए भूकंप और सुनामी से संबंधित नहीं हैं.
पहला वीडियो
समुद्र की तेज़ लहरों से किनारे पर लगी नावों को बहाते हुए दिखाने वाला वीडियो वास्तव में ग्रीनलैंड में 2017 में आई सुनामी का है। रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें उस समय की कई रिपोर्ट्स और यूट्यूब वीडियो मिले, जिनमें यही दृश्य मौजूद है.
लिसेट स्टूडियो नाम के यूट्यूब चैनल पर 9 अप्रैल 2021 को अपलोड किए गए इसी वीडियो में जानकारी दी गई है कि 17 जून 2017 की शाम को उमियामक्कु नुनात पेनिनसुला के दक्षिणी ढलान पर एक विशाल भूस्खलन हुआ. इसमें कई मिलियन क्यूबिक मीटर चट्टानें ढलान से फिसलकर लगभग एक किमी दूर कांगिलिक फ्योर्ड में गिर गईं. इससे सुनामी आई, जो पश्चिम की ओर कर्राट फ्योर्ड परिसर तक पहुंच गई.
पुलित्ज़र सेंटर की वेबसाइट पर 2021 में प्रकाशित एक रिपोर्ट में ग्रीनलैंड की इस सुनामी की पूरी घटना का विस्तार से ज़िक्र है. रिपोर्ट के मुताबिक़, जून 2017 में ग्रीनलैंड की एक सुदूर खाड़ी से उठी 100 मीटर ऊंची सुनामी लहर नुगात्सियाक नामक छोटे से गांव की ओर बढ़ी, जहां लगभग 100 लोग रहते थे. गांव को तुरंत खाली कराया गया, लेकिन चार लोगों की मौत हो गई. यह सुनामी नुगात्सियाक के उत्तर-पूर्व में करीब 19 मील दूर हुए भूस्खलन के कारण आई थी, जब पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा खाड़ी में गिर गया था.
पढ़ें- मोबाइल की दुकान के नष्ट होने का सीसीटीवी फुटेज रूस में आए भूकंप का नहीं है
यही वीडियो 8 सितंबर 2017 को अपलोड किए गए एक अन्य यूट्यूब वीडियो में भी मौजूद है. स्पष्ट है कि यह दृश्य रूस में आई हालिया प्राकृतिक आपदा से संबंधित नहीं है.
दूसरा वीडियो
इस वीडियो में आपस में जुड़ी दो गगनचुंबी इमारतों के बीच बना पैसेज एक-दूसरे से टकराकर टूटता नज़र आता है, जबकि आसपास अफरातफरी का माहौल है. वीडियो के बाईं ओर ऊपरी हिस्से में ही लिखा दिखाई देता है कि यह 28 मार्च 2025 को थाईलैंड के बैंकॉक में आए भूकंप का है.
बता दें कि 28 मार्च 2025 को म्यांमार में आए 7.7 तीव्रता के भूकंप के बाद 1,600 से ज़्यादा लोग मारे गए और हज़ारों घायल हुए थे. इस भूकंप का असर पड़ोसी देशों में भी महसूस किया गया. थाईलैंड में, बैंकॉक में एक ऊँची इमारत गिरने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई है और दर्जनों मज़दूर लापता हो गए.
हमें वायरल वीडियो 25 जुलाई को यूट्यूब पर बतौर शॉर्ट्स अपलोड मिला, जिसमें जानकारी देते हुए इसे 28 मार्च 2025 को बैंकॉक में आए भूकंप का बताया गया था.
वायरल वीडियो कुल पांच हिस्सों में है. इनमें तीन हिस्सों में अलग-अलग एंगल से इमारत के हिलने और दोनों इमारतों के बीच बने पैसेज के टूटने के दृश्य हैं. इसके अलावा, रूफटॉप से पूल का पानी गिरते हुए दिखाया गया है और एक वाइड एंगल शॉट में शहर की दूसरी इमारतों पर फोकस किया गया है.
हमारी जांच में इसी इमारत के अन्य वीडियो, मार्च में आए भूकंप का बताकर कई मीडिया आउटलेट्स की रिपोर्ट्स में भी मिले, जो अलग-अलग एंगल से शूट किए गए थे.
इमारत के रूफटॉप पर भूकंप से सहमे हुए बैठे लोगों का वीडियो प्रसार भारती-शब्द के एक्स अकाउंट से 28 मार्च को शेयर किया गया था, जिसमें बताया गया था कि यह दृश्य बैंकॉक की महानखोन बिल्डिंग की 78वीं मंज़िल का है.
इसी तरह, एक रेस्टोरेंट के अंदर अफरातफरी में लोगों को भागते हुए दिखाने वाला वीडियो जून में इंस्टाग्राम पर शेयर हुआ था, जिसमें इसे 28 मार्च को बैंकॉक में आए भूकंप का बताया गया था.
Conclusion
हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट है कि वायरल हुए ये दोनों वीडियो पुराने और असंबंधित हैं, जिनका रूस में आए हालिया भूकंप और सुनामी से कोई संबंध नहीं है.
Sources
Licet Studio, YouTube video, April 9, 2021
Issuk, YouTube video, September 8, 2017
Pulitzer Center, Report, November 2021
BBC, Report, March 28, 2025
FarukViralChallenge, YouTube Shorts, July 25, 2025
Al-Arabiya, YouTube Shorts, March 28, 2025
PB_shabd, X Post, March 28, 2025
Mindmixer, Instagram Post, June 2025
Reuters report, July 30, 2025