Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो बिना सुरक्षा के रहते हैं।

Fact
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने Invid टूल की मदद से वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम बनाए। इसके बाद एक कीफ्रेम को गूगल लेंस की मदद से खोजा। इस दौरान हमें CBC News के आधिकारिक फेसबुक पेज से 21 अक्टूबर 2015 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि कनाडा के निर्वाचित प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ओटावा में मौजूद पार्लियामेंट हिल पहुंचे। इस फेसबुक वीडियो में सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो का अंश देखा जा सकता है।
इससे स्पष्ट है कि वायरल वीडियो सात साल पुराना है जब जस्टिन ट्रूडो प्रधानमंत्री बनने वाले थे। यह वायरल वीडियो उस समय का है, जब ट्रूडो कनाडा के पीएम नहीं थे। मीडिया वेबसाइट ‘आजतक’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जस्टिन ट्रूडो ने 4 नंवबर 2015 को कनाडा के 23वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी।
बता दें, कनाडा के पीएम की सुरक्षा का जिम्मा रॉयल कनाडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) के ऊपर है। इस वीडियो में पीएम जस्टिन ट्रूडो को अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ देखा जा सकता है।
Result: False
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in