Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Crime
चंदन मिश्रा हत्याकांड के आरोपियों की पुलिस परेड का वीडियो।
यह वीडियो चन्दन मिश्रा हत्याकांड से संबंधित नहीं है।
चंदन मिश्रा हत्याकांड के आरोपियों की पुलिस परेड का वीडियो।

बीते 17 जुलाई को पटना के पारस हॉस्पिटल में गैंगस्टर चन्दन मिश्रा की हथियारबंद बदमाशों ने हत्या कर दी थी। इस केस में पटना पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। इसी घटना से जोड़कर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। पुलिस की मौजूदगी में, पैरों में बंधी पट्टी में नजर आ रहे चार लोगों का वीडियो इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि ये वही शूटर हैं, जिन्होंने चन्दन मिश्रा की दिनदहाड़े पटना के अस्पताल में घुसकर हत्या कर दी थी। यह वीडियो इसी दावे के साथ एक्स, फेसबुक और यूट्यूब पर तेजी से शेयर किया जा रहा है।
पढ़ें- खाटूश्याम में श्रद्धालुओं से मारपीट करने वालों का पुलिस ने निकाला जुलूस?
चंदन मिश्रा हत्याकांड के आरोपियों की पुलिस परेड के दावे से वायरल हुए वीडियो की पड़ताल के लिए, हमने इसके कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान 30 जून 2025 को इंडियन एक्सप्रेस नामक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया यह वीडियो मिला। इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन में लिखा है, “बानसूर में शराब ठेकेदार की गोली मारकर हत्या करने वाले चार आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस।” चूंकि, चन्दन मिश्रा की हत्या 17 जुलाई को हुई थी, इसलिए इतना तो स्पष्ट हो गया कि यह वीडियो चन्दन मिश्रा हत्याकांड से संबंधित नहीं है।
कीवर्ड्स की मदद से गूगल सर्च करने पर हमें 1 जुलाई को आजतक की वेबसाइट पर अपलोड किया गया एक शार्ट वीडियो मिला। इस वीडियो में वायरल वीडियो को स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है। वीडियो में बताया गया है कि 24 जून को राजस्थान के बानसूर-अलवर सड़क मार्ग पर शराब कारोबारी सुनील की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल चार आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। फायरिंग के दौरान चारों बदमाशों के पैरों में गोली लग गई थी। बाद में पुलिस ने चारों बदमाशों की परेड भी निकाली थी।

इसके अलावा, ईटीवी भारत ने भी पुलिस के हवाले से बानसूर में शराब कारोबारी की हत्या से संबंधित खबर प्रकाशित की थी। इस घटना पर अमर उजाला और दैनिक भास्कर की खबरों को यहां और यहां पढ़ा जा सकता है।
हमारी जांच में यह स्पष्ट हो गया कि चंदन मिश्रा हत्याकांड के आरोपियों की पुलिस परेड के दावे से वायरल हुआ यह वीडियो राजस्थान का है।
Sources
Video Report-Aajtak on 1st July 2025
Report Dainik Bhaskar
Report ETV Bharat
Report Amar Ujala