Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
खाटूश्याम में श्रद्धालुओं से मारपीट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर सरेआम जुलूस निकाला.
यह वीडियो अलवर में ट्रैफिक पुलिसकर्मी से मारपीट के आरोपियों का है, जिनका पुलिस ने सरेआम जुलूस निकाला था.
राजस्थान के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खाटूश्याम में श्रद्धालुओं से मारपीट करने के आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ़्तार कर सरेआम जुलूस निकाले जाने का दावा करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस कुछ लोगों को बापर्दा पकड़कर ले जा रही है और वे लंगड़ाते हुए चलते नज़र आ रहे हैं.
हालांकि, यह दावा ग़लत है. वीडियो राजस्थान के अलवर का है, और दूसरी घटना से संबंधित है.
दरअसल बीते सप्ताह 11 जुलाई को राजस्थान के खाटूश्याम मंदिर में दर्शन करने पहुंचे मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं के साथ स्थानीय दुकानदारों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक़, बारिश से बचने के लिए श्रद्धालु एक दुकान में चले गए, जिसके बाद दुकानदारों ने उन्हें बाहर जाने के लिए कहा. इसी बीच कहासुनी मारपीट में बदल गई, जिसमें महिलाएं और बच्चे घायल हो गए. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने चार दुकानदारों को गिरफ़्तार किया.
पढ़ें- इंडोनेशिया की मस्जिद में आग लगने का पुराना वीडियो स्पेन का बताकर फर्जी दावे से वायरल
एक्स पर एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “खाटू श्याम मंदिर सीकर में श्रद्धालुओं से मारपीट करने वालों पर पुलिस का एक्शन सख्त. प्रसाद बेचने वाले दुकानदारों को मिला पुलिस प्रशासन का प्रसाद” पोस्ट का आर्काइव यहां देखें.

यह वीडियो फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर इसी दावे के साथ शेयर किया गया है.
खाटूश्याम में श्रद्धालुओं से मारपीट के आरोपियों का पुलिस द्वारा जुलूस निकाले जाने के दावे के साथ वायरल वीडियो की जांच के लिए, हमने इसके कीफ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च के ज़रिये खंगाला। जांच के दौरान हमें 11 जुलाई को प्रकाशित दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें यही वीडियो मौजूद है.

रिपोर्ट के मुताबिक़, यह वीडियो राजस्थान के अलवर का है, जहां 6 जुलाई को मुहर्रम के दिन भीड़ में से निकल रहे एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर हमले के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ़्तार किया था. शहर के जेल चौक चौराहे के आसपास पुलिस ने इन चारों आरोपियों का बापर्दा जुलूस निकाला.
रिपोर्ट में डीएसपी अंगद के हवाले से बताया गया है कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी प्रदीप कुमार 6 जुलाई को मुहर्रम के दिन ड्यूटी पर जाते समय कर्बला मैदान के सामने से अपनी कार से गुज़र रहे थे. इसी दौरान किसी बात पर कहासुनी हुई और कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट की. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ़्तार किया है, जबकि बाकी की तलाश जारी है.
इसके अलावा, हमें यह वीडियो ज़ी राजस्थान न्यूज़ और एसटीवी राजस्थान के फ़ेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी मिला.
11 जुलाई को अलवर पुलिस ने एक्स पोस्ट के ज़रिये मुहर्रम के दिन एक पुलिसकर्मी पर हमले के आरोपी तीन लोगों को गिरफ़्तार किए जाने की जानकारी दी थी.
खाटूश्याम मामले में गिरफ़्तारी
खाटू श्याम में श्रद्धालुओं के साथ मारपीट के मामले की पड़ताल के दौरान हमें कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिनमें बताया गया था कि पुलिस ने चार दुकानदारों को गिरफ़्तार किया है.
इसके अलावा, सीकर पुलिस के आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक पोस्ट भी मिला, जिसमें जानकारी दी गई है कि मामले में चार दुकानदारों को गिरफ़्तार किया गया है.
स्पष्ट है कि वायरल वीडियो अलवर में ट्रैफिक पुलिसकर्मी से मारपीट के आरोपियों का है, जिनका पुलिस ने सरेआम जुलूस निकाला था. इसे खाटूश्याम में श्रद्धालुओं से मारपीट के आरोपियों का बताकर ग़लत दावे के साथ शेयर किया गया है.
Sources
Dainik Bhaskar, July 11, 2025
Zee Rajasthan News, July 11, 2025
STV News, July 11, 2025
Alwar Police X-Post, July 11, 2025
Zee News, July 11, 2025
Seekar Police, July 12, 2025
JP Tripathi
November 29, 2025
JP Tripathi
November 26, 2025
Salman
November 25, 2025