Claim
सोशल मीडिया पर नामीबिया से भारत आए चीतों के नाम पर एक वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है, जिसमें एक चीता हिरण का शिकार करता हुआ नज़र आ रहा है।

Fact
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने इस वीडियो के एक कीफ्रेम को Yandex की मदद से सर्च किया। हमें Soult नामक यूट्यूब चैनल पर 25 दिसंबर 2021 को अपलोड किया एक वीडियो मिला, जिसमें वायरल वीडियो के हिस्से को देखा जा सकता है। इससे स्पष्ट है कि सोशल मीडिया पर चीते का यह वायरल वीडियो लगभग 10 महीने पुराना है और इसका नामिबिया से भारत लाए गए चीतों से कोई वास्ता नहीं है।
कुछ कीवर्ड्स की मदद से यूट्यूब पर खोजने के दौरान Latest Sighting नामक एक यूट्यूब चैनल पर 13 अक्टूबर 2020 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। इस वीडियो में 2 मिनट आठ सेकेंड से वायरल वीडियो का हिस्सा देखा जा सकता है। इस वीडियो को दक्षिण अफ्रीका में मौजूद And Beyond Phinda Private रिजर्व में 27 साल के गाइड Zandri White ने घर जाते वक्त शूट किया था। Zandri के मुताबिक, वो एक दोपहर अपने घर लौट रही थीं। उसी दौरान उन्होंने रिजर्व से होकर जाने वाले रास्ते पर एक मादा चीता और को देखा। चीता उस वक्त मृग का शिकार कर रहा था। इस दृश्य को उन्होंने अपने कैमरे में कैद कर लिया। इस पूरे घटनाक्रम को उन्होंने विस्तार से बताया है, जिसे Latest Sighting की वेबसाइट पर प्रकाशित इस लेख में पढ़ा जा सकता है।
इस तरह हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट हो गया कि सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो कूनो नेशनल पार्क का नहीं है। बता दें, नामीबिया से बीते 17 सितंबर को भारत लाए गए 8 चीतों को क्वारंटाइन में रखा गया है। इस दौरान एक्सपर्ट द्वारा उनकी कड़ी निगरानी की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इन चीतों को एक महीने तक क्वारंटाइन के घेरे में रखा जाएगा और वहीं उनके खाने का इंतजाम किया गया है।
Result: Missing Context
Our Sources
Youtube Video Uploaded by Soult in December 2021
Youtube Video Uploaded by Latest Sightings in December 2021
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in