बीते हफ्ते सोशल मीडिया पर एक दावा वायरल हुआ कि मुंबई में मस्जिदों से ‘नाई जिहाद’ चलाया जा रहा है. महाराष्ट्र को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का एक वीडियो वायरल हो गया। दावा किया गया कि उन्होंने मुगल शासक औरंगजेब को अपना भाई बताया है. सोशल मीडिया पर एक बार फिर चीतों की एंट्री हुई और एक फोटो के जरिए झूठा दावा किया गया. इसी तरह इस हफ्ते वायरल हुए टॉप 5 फर्जी खबरों का फैक्ट चेक, हमारी इस रिपोर्ट में पढ़ा जा सकता है.

Fact Check: चीतों की ये अद्भुत तस्वीर कूनो नेशनल पार्क की नहीं है
बीते दिनों एक बार फिर मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में अफ्रीकन चीते लाए गए. इसी को लेकर तीन चीतों की एक फोटो वायरल हुई, जिसे कूनो का बताया गया. दावा हुआ कि इन चीतों को ऐसी ट्रेनिंग दी गई है कि वे अशोक स्तंभ वाले शेरों की मुद्रा में बैठ सकते हैं, लेकिन यह दावा गलत निकला, क्योंकि यह फोटो केन्या के एक नेशनल पार्क की है. पूरी खबर यहां पढ़ी जा सकती है.

Fact Check: क्या भूपेश बघेल ने सोने की माला पहनाकर किया कांग्रेस नेताओं का स्वागत? फर्जी है यह दावा
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी बीते हफ्ते फेक न्यूज़ का शिकार हुए. उनके एक वीडियो के जरिए दावा किया गया कि बघेल ने कांग्रेस नेताओं का स्वागत सोने की चेन पहना कर किया. लेकिन सच यह है कि भूपेश बघेल ने अपनी पार्टी के नेताओं का स्वागत बांस की माला पहनाकर किया था. पूरी खबर यहां पढ़ी जा सकती है.

Fact Check: ‘नाई जिहाद’ के नाम पर वायरल हुआ झूठा सांप्रदायिक पोस्ट, चोरी के आरोपियों की है यह तस्वीर
‘नाई जिहाद’ के नाम पर मुस्लिमों पर भी निशाना साधा गया. एक फोटो को शेयर कर दावा हुआ कि मुंबई की मस्जिदों में ‘नाई जिहाद’ करने के लिए पैसा दिया जा रहा है. दावे में कहा गया है कि मुंबई में एक मुस्लिम ने कबूल किया है कि मस्जिदों में मुस्लिमों को सिखाया जाता है कि कैसे हिंदू कस्टमर को एड्स वाले ब्लेड से चीरा लगाना है. हमारी जांच में पता चला कि दावा फर्जी है. यह फोटो 2013 की है, जब मुंबई पुलिस ने इन दोनों व्यक्तियों को चोरी के आरोप में पकड़ा था. पूरी खबर यहां पढ़ी जा सकती है.

Fact Check: उद्धव ठाकरे ने मुगल शासक औरंगजेब को बताया अपना भाई? यहां पढ़ें सच
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के एक वीडियो के जरिए दावा किया गया कि उन्होंने मुगल शासक औरंगजेब को अपना भाई बताया. यह दावा झूठा है. जिस वीडियो के साथ ये दावा किया जा रहा है वह अधूरा है. उद्धव ठाकरे ने अपने भाषण में भारतीय सेना के औरंगजेब नाम के एक शहीद जवान को अपना भाई बताया था. पूरी खबर यहां पढ़ी जा सकती है.

Fact Check: अदानी पर दिए गए बयान की वजह से बैंक ऑफ बड़ौदा के खाताधरक बंद कर रहे हैं अपना अकाउंट? जानें सच
कुछ दिनों पहले बैंक ऑफ बड़ौदा के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर ने विवादों में फंसे अदानी ग्रुप को लेकर बयान दिया था कि अगर अदानी ग्रुप अभी भी उनके बैंक से लोन चाहता है तो उस पर विचार किया जा सकता है. इसी को लेकर दावा हुआ कि बैंक ऑफ बड़ौदा के इस बयान से नाखुश होकर इस बैंक की यूएई स्थित एक ब्रांच से खाताधारक अपना अकाउंट बंद करवाने लगे हैं. सच यह है कि लोग इस ब्रांच के बंद हो जाने के चलते अपना खाता बंद करवाने के लिए लाइन में लगे थे. पूरी खबर यहां पढ़ी जा सकती है.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in