Authors
Claim
सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली CISF जवान कुलविंदर कौर का ट्रांसफर बेंगलुरु कर दिया गया है.
Fact
सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली CISF जवान कुलविंदर कौर के बेंगलुरु स्थानानंतरण के नाम पर शेयर किए जा रहे इस दावे की पड़ताल के लिए हमने ‘cisf constable kulwinder kaur’ कीवर्ड्स को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें ABP News द्वारा 4 जुलाई 2024 को प्रकाशित एक लेख मिला, जिसमें यह जानकारी दी गई है कि कुलविंदर कौर के भाई शेर सिंह महिवाल ने संस्था को बताया है कि कुलविंदर कौर का नहीं, बल्कि सीआईएसएफ में ही कार्यरत उनके पति का तबादला बेंगलुरु कर दिया गया है. शेर सिंह महिवाल ने ABP News को यह भी बताया कि कुलविंदर कौर अपने पति के साथ बेंगलुरु में ही रह रही हैं. थप्पड़ वाले मामले को लेकर अभी जाँच चल रही है.
इसके बाद हमें ANI द्वारा 3 जुलाई 2024 को शेयर किया गया एक X पोस्ट प्राप्त हुआ, जिसमें CISF के हवाले से यह जानकारी दी गई है कि कुलविंदर कौर अभी भी निलंबित हैं तथा उनके खिलाफ विभागीय जाँच जारी है.
वायरल दावे की पुष्टि के लिए हमने CISF के जनसंपर्क अधिकारी (PRO) से संपर्क किया. CISF के PRO ने हमें बताया कि कुलविंदर कौर अभी भी निलंबित ही हैं तथा उनके खिलाफ विभागीय जाँच जारी है.
सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली CISF जवान कुलविंदर कौर के बेंगलुरु स्थानानंतरण के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में सीआईएसएफ में ही कार्यरत उनके पति का तबादला बेंगलुरु कर दिया गया है. कुलविंदर अभी भी निलंबित हैं तथा उनके खिलाफ विभागीय जाँच जारी है.
Result: False
Our Sources
Article published by ABP News on 4 July 2024
X post shared by ANI on 3 July 2024
Newschecker’s telephonic conversation with CISF PRO
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z