Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
जनता ने बीजेपी सांसद कंगना रनौत को काले झंडे दिखाकर 'वोट चोरी' विवाद पर विरोध जताया.
दावा ग़लत है. यह वीडियो हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस नेता और मंत्री जगत सिंह नेगी के ख़िलाफ़ हुए एक प्रदर्शन का है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक एसयूवी कार पर लोग काले झंडे फेंकते नज़र आ रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि ‘वोट चोरी’ के ख़िलाफ़ जनता ने बीजेपी नेताओं का विरोध शुरू कर दिया है. लोग बीजेपी सांसद कंगना रनौत को काले झंडे दिखाकर ‘वोट चोरी’ विवाद पर विरोध जता रहे हैं.
वीडियो पर लिखा है: “राजनीति में पहली बार भाजपा नेताओं को इतना सम्मान मिल रहा है!”
हालांकि, हमारी जांच में यह सामने आया कि दावा ग़लत है. दरअसल, यह वीडियो हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस नेता और मंत्री जगत सिंह नेगी के ख़िलाफ़ हुए एक प्रदर्शन का है.
गौरतलब है कि 7 अगस्त को कांग्रेस नेता एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर चुनाव आयोग पर वोटर लिस्ट में हेरफेर का आरोप लगाते हुए इसे ‘वोट चोरी’ करार दिया था. इसके बाद से विपक्ष एकजुट होकर आयोग और बीजेपी सरकार पर तीखे हमले कर रहा है.
एक्स पर एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “बीजेपी नेता कंगना रनोट को दिखाते काले झंडे. जनता अब चोरों की असलीियत समझ चुकी है. सभी चोरों का हिसाब अब जनता ही करेगी. #VoteChori #Bihar #Democracy.” पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें. ऐसे ही दावों वाले अन्य पोस्ट यहां, यहां और यहां देखें.

वायरल वीडियो के कीफ़्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें यही वीडियो 27 जुलाई के एक इंस्टाग्राम पोस्ट में मिला. वाइज हिमाचल नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो के साथ जानकारी दी गई थी कि हिमाचल प्रदेश के राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी को सराज विधानसभा क्षेत्र के आपदा प्रभावित इलाकों के दौरे के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा.
पढ़ें- “वोट चोरी” विवाद: क्या राहुल गांधी के बयान के बाद सड़कों पर उतरी देश की जनता?
इसके अलावा, हमें न्यूज़ 18 वायरल्स की एक वीडियो रिपोर्ट में भी यही वीडियो मिला, जिसमें बताया गया था कि आपदा से जूझ रहे मंडी ज़िले के सराज में 25 जुलाई को जगत सिंह नेगी को भारी विरोध का सामना करना पड़ा. विरोध प्रदर्शन में शामिल लोगों ने उनकी गाड़ी पर काले झंडे भी फेंके. वायरल वीडियो वाला हिस्सा इसमें 2:32 मिनट की समयावधि पर देखा जा सकता है.
जगत सिंह नेगी हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार में राजस्व, बागवानी और जनजातीय विकास मंत्री हैं.
25 जुलाई को प्रकाशित दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी मंडी की सराज विधानसभा क्षेत्र के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में नुकसान का जायजा लेने पहुंचे थे. इस दौरान बीजेपी नेताओं ने जंजैहली गांव में मंत्री को काले झंडे दिखाए. बीजेपी मंडल अध्यक्ष भीष्म ठाकुर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने “गो-बैक” के नारे लगाए और गाड़ी पर जूते व झंडे फेंके.
ईटीवी भारत की रिपोर्ट में बीजेपी मंडल अध्यक्ष भीष्म ठाकुर के हवाले से लिखा गया है कि आपदा के दौरान सराज को हर तरफ से मदद और सहानुभूति मिली, जबकि जगत सिंह नेगी ने संवेदनहीन बयान दिया. इसी कारण बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उन्हें काले झंडे दिखाकर और “गो बैक” के नारे लगाकर अपना विरोध दर्ज कराया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, इस घटना के बाद पुलिस ने अलग-अलग शिकायतों के आधार पर क़रीब 65 लोगों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की है. इस मामले पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री जगत सिंह नेगी के ख़िलाफ़ बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं के व्यवहार को दुर्भाग्यपूर्ण बताया था.
बता दें कि 30 जून को सराज में बादल फटने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था. इस आपदा में कई पुल और सड़कें बाढ़ की चपेट में आ गई थीं, जिससे कई इलाकों का संपर्क टूट गया था.
इसके अलावा, हमें हाल-फ़िलहाल की कोई भी विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें कंगना रनौत को ‘वोट चोरी’ के मुद्दे पर लोगों के विरोध प्रदर्शन का सामना करने का ज़िक्र किया गया हो.
स्पष्ट है कि एक असंबंधित वीडियो को ग़लत तरीके से इस दावे के साथ शेयर किया गया है कि आम लोगों ने बीजेपी सांसद कंगना रनौत को काले झंडे दिखाकर ‘वोट चोरी’ विवाद पर विरोध जताया.
WiseHimachal Instagram post, July 27, 2025
News18 Virals YouTube video, July 25, 2025
Dainik Bhaskar report, July 25, 2025
ETV Bharat report, July 25, 2025
Amar Ujala report, July 26, 2025
Jagran report, July 26, 2025
Jagran report, July 6, 2025
JP Tripathi
November 21, 2025
Salman
November 17, 2025
Runjay Kumar
November 17, 2025