सोशल मीडिया पर एक न्यूज़ चैनल पर प्रसारित हुई खबर का स्क्रीनशॉट शेयर किया जा रहा है। स्क्रीनशॉट में सीएम योगी की तस्वीर के साथ उनके एक बयान के बारे में लिखा गया है। बयान के मुताबिक सीएम योगी ने दावा किया है कि यूपी में प्रतिदिन 30 लाख लोगों को रोज़गार दिया जा रहा है। इसी स्क्रीनशॉट के माध्यम से यूज़र्स योगी सरकार पर तंज कस रहे हैं कि यूपी में सभी को सरकारी नौकरी मिलेगी और अब कोई भी व्यक्ति बेरोजगार नहीं रहेगा।
वायरल पोस्ट का आर्काइव लिंक यह देखें।
CrowdTangle की सहायता से हमने जाना कि वायरल स्क्रीनशॉट को इंटरनेट पर खूब शेयर किया जा रहा है। टूल पर प्राप्त डाटा के मुताबिक लेख लिखे जाने तक फेसबुक पर कुल 2902 लोग इसकी चर्चा कर चुके हैं। इस दौरान Fekunama नामक फेसबुक यूज़र के पोस्ट को सबसे ज्यादा लाइक तथा शेयर किया गया है।

साथ ही ट्विटर पर भी इस स्क्रीनशॉट को सैकड़ों यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा चुका है, इस दौरान Roflgandhi नामक यूज़र द्वारा किए गए ट्वीट को सबसे ज्यादा रीट्वीट तथा लाइक किया गया है।

वायरल पोस्ट का आर्काइव लिंक यहाँ देखें।
Fact Check / Verification
19 मार्च को उत्तर प्रदेश के मौजूदा सीएम आदित्यनाथ योगी ने अपने कार्यकाल के चार साल पूरे किए। इस मौके पर सीएम योगी ने जनता के नाम एक चिट्ठी लिखकर अपनी सरकार द्वारा पिछले चार साल में किए गए विकास कार्यों तथा अन्य उपलब्धियों को भी गिनवाया। जिसके बाद से यही यह स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है।
2011 की गढ़ना के मुताबिक उतर प्रदेश की कुल आबादी करीब 20 करोड़ है जिसके मुताबिक यदि प्रतिदिन 30 लाख लोगों को नौकरी मिलती है तो यह आंकड़ा 20 करोड़ के पार हो जायेगा। इसलिए प्रतिदिन 30 लाख लोगों को नौकरी देने वाले कथित बयान को पढ़ कर हमें इसके गलत होने की आशंका हुई। जिसके चलते हमने वायरल हो रहे इस स्क्रीनशॉट की पड़ताल करनी चाही।
पड़ताल के दौरान हमने सबसे पहले स्क्रीनशॉट में दिख रहे चैनल के नाम को यूट्यूब पर खोजा।

खोज के दौरान हमें यूट्यूब पर न्यूज़1इंडिया नामक चैनल मिला। हमें चैनल पर एक वीडियो मिला जहां वायरल स्क्रीनशॉट वाली खबर प्रसारित की गयी है। चैनल पर यह वीडियो 17 मई साल 2020 को अपलोड किया गया था।

वीडियो में सीएम योगी कोरोना काल के दौरान किए गए अपने कार्यों का उल्लेख कर रहे है। इसी दौरान वीडियो में प्रतिदिन 30 लाख लोगों को नौकरी देने का जिक्र किया गया, लेकिन वीडियो के मुताबिक प्रतिदिन 30 लाख लोगों को नौकरी देने की बात मनरेगा के संदर्भ में की गयी है।

इसके बाद हमने वायरल दावे का सच जानने के लिए गूगल पर भी कुछ संबंधित कीवर्ड्स से खोजना शुरू किया। जहां खोज के दौरान हमें न्यूज़18 की वेबसाइट पर 18 मई साल 2020 को छपा एक लेख मिला।
लेख में सीएम योगी द्वारा लॉकडाउन के दौरान किए गए सभी प्रबंधों का जिक्र किया गया है। इसके साथ ही यहां ‘प्रतिदिन 30 लाख लोगों को रोज़गार वाले बयान का भी जिक्र किया गया है। लेख में दी गयी जानकारी के मुताबिक सीएम योगी ने मनरेगा में प्रतिदिन 30 लाख लोगों को रोज़गार देने की बात कही थी।

पुष्टि के लिए हमने गूगल पर और बारीकी से खोजा। खोज के दौरान हमें financialexpress की वेबसाइट पर 13 मई साल 2020 को छपी एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट में यूपी के सीएम योगी द्वारा निर्धारित किए गए एक प्लान का जिक्र किया गया था। इस प्लान के मुताबिक सीएम योगी ने यूपी में प्रतिदिन मनरेगा के तहत 50 लाख लोगों को रोज़गार देने की तैयारी की है।

पड़ताल के दौरान हमें यूट्यूब पर 14 मई साल 2020 को अपलोड किया गया एक और वीडियो मिला। जहां सीएम योगी रोजगार की बात करते हुए नजर आ रहे हैं। यहाँ सीएम योगी को मनरेगा में प्रतिदिन 20-25 लाख प्रवासी मजदूरों को रोज़गार देने की बात करते हुए सुना जा सकता है।
साथ ही बता दें कि मनरेगा में प्रतिदिन 30 लाख लोगों को रोज़गार देने से योगी का आशय यह था कि जिन 30 लाख लोगों को रोज़गार दिया गया है उन सभी 30 लाख मजदूरों को निरंतर प्रतिदिन काम मिलता रहे।
हमने मनरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर भी आंकड़ों को खंगालना शुरू किया लेकिन हमें वेबसाइट पर प्रतिदिन दिए जा रहे रोजगारों का आंकड़ा नहीं मिला। यहां दी गयी जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में आज यानि 22 मार्च साल 2020 तक मनरेगा में कुल 306 लाख मजदूर काम रहे हैं।

Conclusion
वायरल न्यूज़ चैनल के स्क्रीनशॉट की पड़ताल के दौरान उपरोक्त मिले तथ्यों से हमें पता चला कि जिस खबर के हवाले से यूपी में प्रतिदिन 30 लाख लोगों को रोज़गार देने की बात की जा रही है वह दरअसल एक साल पुरानी है। इसके साथ ही सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश में प्रतिदिन मनरेगा के अन्तर्गत 30 लाख लोगों को रोज़गार देने की बात कही थी, इस दौरान उन्होंने किसी को भी सरकारी नौकरी देने का कोई जिक्र नहीं किया था।
Result: Misleading
Our Sources
https://www.youtube.com/watch?v=l5UvZQXHqjA
https://www.youtube.com/watch?v=T-WPoDYsigE
https://mnregaweb2.nic.in/netnrega/homestciti.aspx?state_code=31&state_name=UTTAR%20PRADESH
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in