Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
लखनऊ के ठाकुरगंज थाने में फरियादी से पैर दबवाते दारोगा का हालिया वीडियो।
यह वीडियो 3 साल पुराना है और आरोपी दारोगा पर पहले ही विभागीय कार्रवाई हो चुकी है।
पुलिसकर्मी का पैर दबाते एक व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। पोस्ट के जरिए दावा किया जा रहा है कि यह लखनऊ के ठाकुरगंज थाने का वीडियो है, जहां दारोगा फरियादी से पैर दबवा रहा है। कई सोशल मीडिया यूजर्स यूपी पुलिस को टैग करते हुए दारोगा पर कार्रवाई की भी मांग कर रहे हैं। पोस्ट का आर्काइव यहां देखें। फरियादी से पैर दबवाते दारोगा के दावे से यह वीडियो फेसबुक पर भी तेजी से शेयर किया जा रहा है।

लखनऊ में फरियादी से पैर दबवाते दारोगा के दावे से वायरल हुए वीडियो की पड़ताल के लिए हमने इसके कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें 29 अगस्त 2022 को दैनिक भास्कर द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो मौजूद है। रिपोर्ट में बताया गया है कि यह वीडियो लखनऊ के ठाकुरगंज का है, जहां फ़रियाद लेकर पहुंचे एक व्यक्ति से गऊ घाट चौकी प्रभारी गोरखनाथ चौधरी ने पैर दबवाया था।

खोजने पर हमें 29 अगस्त 2022 को इस मामले पर दैनिक जागरण द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि किसी दबंग व्यक्ति के खिलाफ शिकायत करने पहुंचे फरियादी से गऊ घाट चौकी प्रभारी गोरखनाथ चौधरी ने पैर दबवाया था। उस समय यह मामला सामने आने पर तत्कालीन एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने जांच के भी आदेश दिए थे।
पढ़ें- क्या कंगना रनौत ने ‘वोट चोरी’ को लेकर चुनाव आयोग पर बोला हमला?

फरियादी से पैर दबवाते दारोगा के इस वीडियो पर 30 अगस्त 2022 को टीवी9 भारतवर्ष ने भी खबर प्रकाशित की थी, जिसे यहां पढ़ा जा सकता है।
पड़ताल के दौरान एक हालिया एक्स पोस्ट पर लखनऊ पुलिस के एक्स हैंडल से 22 अगस्त 2025 को किया गया रिप्लाई मिला। लखनऊ पुलिस ने लिखा है, “उक्त वीडियो 3 वर्ष पूर्व का है, जिसमें तत्समय उपनिरीक्षक के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जा चुकी है, वीडियो को वर्तमान का बताकर भ्रामकता न फैलाएं l”
हमारी पड़ताल से यह स्पष्ट है कि फरियादी से पैर दबवाते दारोगा का हालिया बताकर शेयर किया गया यह वीडियो 3 साल पुराना है। इस मामले में आरोपी दरोगा पर विभागीय कार्रवाई भी हो चुकी है।
Sources
Report- Dainik Bhaskar on August 29, 2022
Report- Dainik Jagran on August 29, 2022
Report- TV9 on August 30, 2022
Lucknow Police X post on August 22, 2025