महिला सहित एक अन्य व्यक्ति से बदसलूकी और मारपीट करते एक पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल है। दावा है कि पुलिसकर्मी की दबंगई का यह वीडियो लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन की हालिया घटना का है।
20 मार्च, 2025 के एक एक्स पोस्ट (आर्काइव) में 50 सेकंड का एक वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो में एक पुलिसकर्मी की एक महिला और पुरुष से झड़प हो रही है। पुलिसकर्मी एक आदमी को मारने की कोशिश कर रहा है और वह व्यक्ति पुलिसकर्मी का डंडा पकड़कर उसे रोकता नजर आता है। दूसरी ओर एक महिला, पुलिसवाले को चप्पल से मारती हुई दिखती है, जिसके बाद पुलिसवाला महिला को डंडे से मारने के लिए आगे बढ़ता है और उसे धक्का देकर गिरा देता है।
वीडियो में एक महिला पुलिसकर्मी भी पुलिसवाले को रोकते हुए कहती है, “हाथ मत लगाना!” वीडियो के बैकग्राउंड में आसपास खड़े लोग यह कहते सुनाई देते हैं कि “पुलिसकर्मी ने शराब पी रखी है।” साथ ही लोग यह भी कहते सुनाई देते हैं कि “क्या पुलिसवाला बच्चे का हाथ तोड़ देगा?”
पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “चारबाग रेलवे स्टेशन पर पुलिसकर्मी की दबंगई, बच्चे पर डंडा मारने के बाद बवाल। #लखनऊ: चारबाग रेलवे स्टेशन से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुलिसकर्मी द्वारा बच्चे के हाथ पर डंडा मारने के बाद हंगामा मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बच्चे के माता-पिता इस घटना पर भड़क गए और पुलिसकर्मी से बहस करने लगे। विवाद बढ़ने पर गुस्साई महिला ने पुलिसकर्मी को चप्पल मार दी, जिस पर पुलिसकर्मी ने उसे धक्का दे दिया। लेकिन महिला भी पीछे नहीं हटी और लगातार दो-चार चप्पल और जड़ दीं। इस झगड़े को रोकने के लिए जब एक महिला पुलिसकर्मी बीच-बचाव करने आईं, तो आरोपी पुलिसकर्मी ने उन्हें भी धक्का दे दिया। चश्मदीदों का कहना है कि पुलिसकर्मी शराब के नशे में था। यह वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है, और अब पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की जा रही है।”
चारबाग रेलवे स्टेशन पर पुलिसकर्मी से हाथापाई की हालिया घटना का बताते हुए शेयर किए गए अन्य पोस्ट्स का आर्काइव यहाँ, यहाँ और यहाँ देखें।

पढ़ें: क्या लखनऊ में पुलिस कार्रवाई के दौरान हुई मुस्लिम ई-रिक्शा चालक की मौत? यहाँ जानें सच
Fact Check/Verification
चारबाग रेलवे स्टेशन पर पुलिसकर्मी से हाथापाई की हालिया घटना के दावे से वायरल हुए वीडियो की पड़ताल के लिए, हमने वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। इस दौरान यह वीडियो हमें 3 साल पहले 18 मार्च 2022 के कई सोशल मीडिया पोस्ट्स में नजर आया। ऐसे पोस्ट्स यहाँ और यहाँ देखें। चूँकि, यह वीडियो 3 साल से इंटरनेट पर मौजूद है, इससे यह स्पष्ट हो गया कि वीडियो हालिया नहीं है। पोस्ट के कैप्शन में इस घटना को लखनऊ के चारबाग स्टेशन का ही बताया गया था।

जांच में आगे हमने संबंधित की-वर्ड्स को को गूगल सर्च किया। इस दौरान यह वीडियो हमें 21 मार्च को ABP द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट में मिला। रिपोर्ट में बताया गया है कि चारबाग रेलवे स्टेशन पर इस पुलिसकर्मी ने वीडियो में नजर आ रहे दंपति के बेटे का कपड़े की गठरी उठाने के चलते हाथ तोड़ दिया था, जिसके बाद महिला और उसका पति पुलिसकर्मी से भिड़ गए थे। वीडियो में दंपति का बेटा भी जमीन पर गिरा नजर आ रहा है। रिपोर्ट में बताया गया है कि लखनऊ पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लिया था।

19 मार्च 2022 को दैनिक जागरण द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि यह मामला चारबाग रेलवे स्टेशन पर 18 मार्च 2022 को हुई घटना का है। वीडियो में नजर आ रहे पुलिस कांस्टेबल का नाम अरूण शर्मा है, जो उस समय लखनऊ पुलिस लाइन में तैनात था। कांस्टेबल अरुण शर्मा को गाजियाबाद जाना था। पैदल पुल से गुजरते समय एक गठरी को हटाने को लेकर पुलिसकर्मी अरूण शर्मा का यात्री से विवाद हो गया।
रिपोर्ट में बताया गया है कि दोनों पक्षों की ओर से जीआरपी में मामला दर्ज नहीं कराया गया था। इसके बाद एसपी रेलवे साैमित्र यादव ने पुलिसकर्मी के खिलाफ गलत आचरण करने के आरोप में विभागीय कार्रवाई व निलंबन के लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा था। इस मामले पर प्रकाशित अन्य रिपोट्स यहाँ और यहाँ देखें।

SP GRP लखनऊ के आधिकारिक एक्स हैंडल द्वारा भी 19 मार्च 2022 को इस मामले पर पोस्ट किया गया था। पोस्ट में लिखा था, “प्रकरण में दोनों पक्ष जीआरपी चारबाग आये सामान उठाने व पहुंचाने को लेकर सिपाही अरुण कुमार शर्मा पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ व इरशाद निवासी बाराबंकी में वाद विवाद हुआ था। महिला इरशाद के साथ थी। कार्यवाही हेतु प्रार्थना पत्र मांगे जाने पर दोनों पक्षों ने आपसी सुलहनामा प्रस्तुत किया। जिसका तस्करा जी.डी. में अंकित किया गया तथा सिपाही द्वारा किये गये कृत्य के लिए अनुशासनात्मक / दण्डात्मक कार्यवाही हेतु पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ को पत्राचार किया गया है।”

पढ़ें: सुनीता विलियम्स के अंतरिक्ष पहुंचने का वीडियो धरती पर वापसी का बताकर वायरल
Conclusion
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि चारबाग रेलवे स्टेशन पर पुलिसकर्मी की दबंगई का यह वीडियो हालिया नहीं, बल्कि 3 साल पुराना है
Sources
Social Media Posts.
Report published by Jagran on 19th March 2022.
Video shared by ABP on 21st March 2022.
Post from Official X account of SP GRP Lucknow.