Authors
Claim
मोहम्मद रफ़ी के कश्मीर पर गाये गाने को तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने बैन किया था।
Fact
यह दावा गलत है। सेंसर बोर्ड ने इस गाने के लिरिक्स में कुछ बदलाव किये थे, लेकिन गाने पर बैन नहीं लगाया था।
सोशल मीडिया पर मोहम्मद रफ़ी के एक ब्लैक एंड व्हाइट गाने के साथ दावा किया गया है कि कश्मीर पर बने इस गाने को तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने बैन कर दिया था। करीब पांच मिनट लंबे इस गाने के बोल हैं ‘कश्मीर है भारत का, कश्मीर न देंगे।’ 23 अक्टूबर 2024 को शेयर किये गए एक्स पोस्ट (आर्काइव) में इस गाने के साथ कैप्शन में लिखा है, “मोहम्मद रफी साहब के गाए इस गाने ने पाकिस्तान में बेचैनी पैदा कर दी थी। पाकिस्तानी सरकार ने तत्कालीन भारत सरकार पर गाने पर प्रतिबंध लगाने का दबाव डाला। आश्चर्य की बात यह है कि भारत में तत्कालीन सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार ने इस गाने पर प्रतिबंध लगा दिया था! ये गाना शायद आपने कभी नहीं सुना होगा। कृपया इस दुर्लभ गीत को ध्यान से सुनें।”
ऐसा दावा करने वाले अन्य पोस्ट यहाँ और यहाँ देखें।
Fact Check/Verification
दावे की जांच के लिए हमने ‘जन्नत की है तस्वीर ये’ कीवर्ड को यूट्यूब पर सर्च किया। इस दौरान यह गाना हमें कई यूट्यूब चैनलों पर मिला, जिन्हें यहाँ, यहाँ और यहाँ देखा जा सकता है। जांच में हमने पाया कि यह गाना वर्ष 2016 और 2010 में भी यूट्यूब पर शेयर किया गया था। पड़ताल के दौरान यह गाना मोहम्मद रफी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर भी मिला, जिसे 5 अगस्त 2019 को शेयर किया गया था। जिससे यह स्पष्ट हो गया कि यह गाना वर्षों से यूट्यूब पर मौजूद है।
पड़ताल के दौरान हमने यह भी पाया कि यह गाना सारेगामा, गाना और विंक जैसे म्यूजिक एप पर आसानी से उपलब्ध है।
खोजने पर हमने पाया कि यह गाना 1966 में रिलीज हुई फिल्म ‘जौहर इन कश्मीर’ का है। इस फिल्म की कहानी 1940 के दशक के आखिर में विभाजन के बाद के कश्मीर के तनाव के इर्द-गिर्द घूमती है। इस गाने के बोल इंदीवर ने लिखे थे और मोहम्मद रफ़ी ने इसे गाया था।
इस गाने के बैन होने की जानकारी को की-वर्ड सर्च द्वारा खोजने पर हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली, जो इस दावे की पुष्टि करती हो कि इस गाने को बैन किया गया था। ना ही हमें ऐसी कोई रिपोर्ट मिली कि तत्कालीन पाकिस्तानी सरकार ने भारत सरकार पर इस गाने को प्रतिबंधित करने का दबाव डाला था। जांच के दौरान हमें 1966 में सूचना और प्रसारण मंत्रालय की ओर से जारी किया गया नोटिस मिला। इस नोटिस में जौहर इन कश्मीर फिल्म पर मंत्रालय की तरफ से निर्देशित बदलाव लिखे हुए हैं। इस नोटिस में ‘जन्नत की है तस्वीर ये’ गाने में से ‘हाजी पीर’ शब्द को हटाने का निर्देश दिया गया है।
Conclusion
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि मोहम्मद रफी द्वारा कश्मीर पर गाये गाने को तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा बैन किये जाने का दावा गलत है।
Result: False
Sources
Youtube video by Official youtube channel of Mohhamad Rafi.
Various Music apps.
Notice by I&B Ministry
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z