Crime
दरभंगा की साइकिल गर्ल ज्योति कुमारी की नहीं हुई है हत्या, सोशल मीडिया पर फैलाया गया भ्रम
Claim
साइकिल गर्ल ज्योति पासवान की अर्जुन मिश्रा नामक एक ब्राह्मण ने रेप के बाद हत्या कर दी।

कोरोना के चलते देश भर में लगे लॉक डाउन के बीच दिल्ली से दरभंगा तक अपने पिता को साइकिल से लेकर सफल यात्रा करने वाली ज्योति कुमारी एक बार फिर सुर्खियों में है। सोशल मीडिया के कई माध्यमों पर दावा किया गया है कि अर्जुन मिश्रा नामक व्यक्ति ने साइकिल गर्ल ज्योति की हत्या कर दी। यह दावा तेजी से शेयर किया जा रहा है।

ट्विटर पर वायरल हुए कुछ अन्य दावों का आर्काइव यहाँ देखा जा सकता है।
फैक्ट चेक:
लॉक डाउन के दौरान चर्चा में आई साइकिल गर्ल ज्योति की हत्या किये जाने की बात सोशल मीडिया में तेजी से शेयर हो रही है। दावा है कि अर्जुन मिश्रा नामक व्यक्ति ने ज्योति की रेप के बाद हत्या कर दी। दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले कुछ कीवर्ड्स के माध्यम से गूगल खंगालना शुरू किया। इस दौरान कई खबरों के लिंक खुलकर सामने आये। लाइव हिंदुस्तान ने ज्योति को लेकर दरभंगा के पुलिस कप्तान के हवाले से एक खबर प्रकाशित की है।

लेख में साइकिल गर्ल ज्योति की हत्या और रेप के सन्दर्भ में एसएसपी बाबूराम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के हवाले से यह साफ किया कि साइकिल गर्ल ज्योति ज़िंदा है और पूरी तरफ से स्वस्थ भी है। पुलिस कप्तान ने साफ किया कि ज्योति नामक एक अन्य युवती की हत्या को लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर भ्रामक दावे पोस्ट कर दिए जिसके चलते अफवाह फ़ैल गई। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर झूठी खबरें प्रसारित कर सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने के सम्बंध में ज्योति के पिता मोहन पासवान ने कमतौल थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें ‘पॉलिटिकल पोपट ग्रुप’ चलाने वाले एडमिन शाहिद को आरोपित किया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।
पूरा मामला समझने के लिए कुछ कीवर्ड्स की मदद से खोजने पर कुछ समाचार माध्यमों के लेख खुलकर सामने आये।

साइकिल गर्ल ज्योति की नहीं हुई हत्या, ज्योति नामक अन्य युवती के मरने की खबर सोशल मीडिया में हुई थी वायरल
दरभंगा भास्कर के मुताबिक ज्योति नामक एक अन्य युवती की गैर इरादतन हत्या की गई थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि सेना के एक रिटायर्ड सूबेदार अर्जुन मिश्रा ने अपने घर के चरों तरफ चारदीवारी में बिजली का करंट दौड़ाया हुआ है। आम बीनने गई युवती ज्योति की करंट लगने से मौत हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक युवती का पोस्टमार्टम कराया गया है जिसमें उसके साथ दुष्कर्म होना नहीं पाया गया।

इस पूरे प्रकरण पर हमने दरभंगा स्थित कई वरिष्ठ पत्रकारों से भी वार्ता की। वार्ता के दौरान पता चला कि बाग़ में आम लेने गई युवती ज्योति कुमारी की बिजली के चपेट में आने से मौत हो गई। इस मामले में अर्जुन मिश्रा के ऊपर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज़ किया गया है। हमारी पड़ताल में यह साफ हो गया कि साइकिल गर्ल ज्योति की हत्या नहीं हुई है। सोशल मीडिया पर एक अन्य युवती की हत्या को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Tools Used
- Google Reverse Image
- Twitter Advanced Search
- Direct Contact
- Snipping
Result: Misleading