Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Bihar Assembly Election 2025
राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें कोई बीमारी नहीं होती और उनका डायरेक्ट भगवान से कनेक्शन है.
वायरल वीडियो आधा-अधूरा है. पूरे वीडियो में स्पष्ट होता है कि राहुल गांधी ने यह बातें अपने लिए नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कही थीं.
बिहार विधानसभा चुनाव का प्रचार अब अपने चरम पर पहुंच चुका है. तमाम राजनीतिक दलों और उनके नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज़ी से हो रहे हैं. इसी बीच, कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का एक वीडियो क्लिप शेयर किया जा रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि उन्होंने बिहार में एक चुनावी रैली के दौरान कहा कि उन्हें कोई बीमारी नहीं होती और उनका डायरेक्ट भगवान से कनेक्शन है.
15 सेकंड की इस क्लिप में राहुल गांधी को कहते हुए सुना जा सकता है, “मुझे कोई बीमारी नहीं होती, मेरा डायरेक्ट ऊपर से कनेक्शन है. मैं भगवान से डायरेक्ट बात करता हूं. मुझे…”
इस वीडियो को शेयर करते हुए राहुल गांधी का मखौल उड़ाया जा रहा है और कहा जा रहा है कि उन्होंने ये बातें अपने लिए कही हैं.
हालांकि, हमारी जांच में यह सामने आया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार के दरभंगा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ये बातें उन्होंने अपने लिए नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कही थीं.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 29 अक्टूबर को दरभंगा में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) प्रमुख मुकेश साहनी के साथ संयुक्त जनसभा को संबोधित किया था. इसके अलावा, बुधवार को इन महागठबंधन नेताओं ने मुज़फ़्फ़रपुर में भी एक चुनावी रैली में हिस्सा लिया.
यह वीडियो एक्स और फ़ेसबुक पर ख़ूब शेयर किया जा रहा है. एक एक्स यूज़र ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “मुझे कोई बीमारी नहीं होती, मेरा डायरेक्ट ऊपर से कनैक्शन है…!! इसका डायरेक्ट कनेक्शन इसके उम्र में भी चलता है। 55 की उम्र में ये युवा नेता है, और 5 साल में इसका डायरेक्ट कनेक्शन वृद्धावस्था से होगा। इसके जीवन में वयस्कता की कोई जगह ही नहीं है.” पोस्ट का आर्काइव यहां देखें. ऐसे ही दावों वाले अन्य पोस्ट्स यहां, यहां, यहां, यहां और यहां देखें.

वायरल वीडियो की जांच के दौरान हमने पाया कि यह कांग्रेस नेता राहुल गांधी की बिहार के दरभंगा में 29 अक्टूबर की चुनावी रैली का है. हमें इस रैली का पूरा वीडियो राहुल गांधी के यूट्यूब चैनल पर मिला, जिसमें पहले मुकेश साहनी बोलते हैं, फिर तेजस्वी यादव जनसभा को संबोधित करते हैं. इसके बाद, राहुल गांधी बोलना शुरू करते हैं.
राहुल गांधी अपने भाषण में पेपर लीक, विस्थापन, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोज़गार और राज्य सरकार के वादों से लेकर उद्योगपति अडानी को बिहार में दी जा रही ज़मीन जैसे मुद्दे उठाते हैं. इसके बाद वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी करते हुए कहते हैं, “दूसरी तरफ़, मोदी जी कहते हैं, मैं जाके यमुना में स्नान करूंगा, छठ पूजा का टाइम है. कहा है, नहीं कहा? आपको दिखाने के लिए ड्रामा…. ड्रामा किया और ड्रामा से हिंदुस्तान की सच्चाई दिखाई दी.” इस दौरान वह प्रधानमंत्री मोदी को वोट के लिए डांस करने तक की बात कहते हैं.
इसके बाद वह कहते हैं. “ड्रामा क्या किया? एक तरफ यमुना का गंदा पानी है. उसको किसी ने पी लिया तो बीमार होगा या मरेगा. उसमें कोई अंदर नहीं जा सकता, इतना गंदा पानी है. अगर आप उसमें घुस गए, तो आपको वहीं के वहीं बीमारी हो जाएगी, इंफेक्शन हो जाएगा. मगर मोदी जी ने ड्रामा किया. छोटा सा वहां पे तालाब बनाया. आपने देखा? देखा न? ये हिंदुस्तान. चुनाव के लिए आपको कुछ भी दिखा देंगे. देखो भइया, छप्पन इंच की छाती है, यमुना में मैं जाके स्नान कर रहा हूं. मुझे कोई बीमारी नहीं होती, मेरा डायरेक्ट ऊपर से कनेक्शन है. मैं भगवान से डायरेक्ट बात करता हूं. मुझे यमुना में कोई बीमारी नहीं होगी.“
आगे वह जोड़ते हैं, “फिर पीछे से पाइप लगाया जाता है, साफ़ पानी उसमें डाला जाता है, और फिर वीडियो कैमरा, हमारे जो मीडिया के मित्र हैं, दिखाएंगे कि देखो-देखो, नरेंद्र मोदी जी ने यमुना जी में स्नान किया. वो एक प्रॉब्लम आ गई, किसी ने फोटो ले ली पाइप की. मोदी जी कहते हैं, मैं तो नहीं जाऊंगा. मगर मैं आपको ये क्यों बता रहा हूं, क्योंकि दो हिंदुस्तान हैं. एक असली हिंदुस्तान, यमुना जी वाला, बेरोज़गारी का, भूख का, पेपर लीक का. दूसरा, नरेंद्र मोदी जी वाला, अंबानी का, अडानी का, चमकता हुआ हिंदुस्तान.”
इस पूरे हिस्से को वीडियो में 33:50 से 36:45 की समयावधि के बीच देखा जा सकता है. स्पष्ट है कि राहुल गांधी ने ये बातें सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कही थीं.
दरअसल, राहुल गांधी अपने भाषण में छठ पूजा के दौरान दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए कथित तौर पर तैयार की गई ‘नकली यमुना’ का हवाला दे रहे थे, जिसमें वासुदेव घाट पर यमुना किनारे एक साफ़ पानी का तालाब बनाया गया था. वहां प्रधानमंत्री छठ पूजा करने वाले थे.
गौरतलब है कि बीते दिनों दिल्ली में सत्ताधारी दल बीजेपी को उस समय फजीहत का सामना करना पड़ा था, जब आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने एक वीडियो शेयर कर दावा किया था कि वासुदेव घाट पर फिल्टर पानी से एक ‘नकली यमुना’ तैयार की जा रही है. उन्होंने कहा था कि बिहार चुनाव से पहले यहां आकर प्रधानमंत्री मोदी सूर्य अर्घ्य देंगे.
हालांकि, बाद में प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम नहीं हो सका था. आप नेता ने दावा किया कि नकली यमुना के खुलासे के बाद बीजेपी ने प्रधानमंत्री मोदी का छठ पूजा का कार्यक्रम रद्द कर दिया. कई मीडिया संस्थानों ने भी मोदी के वासुदेव घाट जाकर छठ पूजा मनाने से संबंधित खबरें प्रकाशित की थीं। हालांकि, हम स्वतंत्र रूप से यह पुष्टि नहीं कर सकते कि पीएम मोदी का वासुदेव घाट जाने का कोई आधिकारिक कार्यक्रम था भी या नहीं.
यह भी पढ़ें: क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छठ पूजा पर ‘मुफ़्त बाइक योजना’ की घोषणा की है?
साफ़ है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी का वायरल हो रहा वीडियो असल में क्लिप किया हुआ है. पूरा वीडियो देखने पर स्पष्ट होता है कि उन्होंने “बीमारी न होने” और “भगवान से डायरेक्ट कनेक्शन” वाली बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए कही थी, न कि अपने लिए.
Sources
YouTube video by Rahul Gandhi, Oct 29, 2025
X Post by Saurabh Bhardwaj, Oct 26, 2025
X Post by Times Now, Oct 28, 2025
Report by Navbharat Times, Oct 29, 2025
Report by BBC Hindi, Oct 29, 2025
JP Tripathi
November 25, 2025
JP Tripathi
November 22, 2025
Salman
November 22, 2025