Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा गुजरात के लोगों को गाली दी गई.
Fact
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा गुजरात के लोगों को गाली देने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा असल में पूर्व में भी शेयर किया जा चुका है. Newschecker ने 23 सितंबर, 2021 को वायरल दावे का फैक्ट चेक किया था. हमने अपनी पड़ताल के दौरान पाया कि वायरल वीडियो को असल में अरविंद केजरीवाल द्वारा 18 अक्टूबर, 2016 को सूरत में दिए गए एक भाषण की क्लिप को काट-छांटकर बनाया गया है. वीडियो में 14 मिनट और 4 सेकंड के बाद अरविंद केजरीवाल कहते हैं, “आज हम जानते हैं दोस्तों गुजरात को कौन चला रहा है. कौन चला रहा है आज गुजरात. अमित शाह चला रहा है गुजरात को. पिछले कुछ सालों से अमित शाह गुजरात को चला रहा है. आनंदीबेन पटेल थीं, उनके साथ उनकी खिटपिट रहती थी. आनंदीबेन पटेल कुछ चीजें उनकी मानती नही थीं. तो उन्होंने उसको बदलकर विजय रूपानी को ले आये. विजय रूपानी तो बताते हैं पूरा उनका ठप्पा है. जो अमित शाह कहते हैं विजय रूपानी वही करता है. तो अमित शाह की पूरे गुजरात को चेतावनी है. पूरे गुजरात को चैलेंज है अमित शाह का कि मैं तो गुजरात ऐसे ही चलाऊंगा. अगर मेरे खिलाफ विरोध करोगे तो मैं कुचल दूंगा. और गुजरात वालों जो कर सकते हो, मेरा बिगाड़ सकते हो, तुम बिगाड़ लो. मेरे को याद आ रही है अन्ना आंदोलन की. अन्ना आंदोलन के टाइम पूरा देश खड़ा हो गया था.”
वायरल वीडियो को लेकर Newschecker द्वारा 23 सितंबर, 2021 को प्रकाशित फैक्ट चेक रिपोर्ट को यहां पढ़ा जा सकता है.
Result: Altered Video/Photo
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]