Authors
Claim:
मध्यप्रदेश में एक कांग्रेसी नेता ने पाकिस्तान जिंदाबाद नारा लगाने से रोकने पर पुलिसकर्मी के साथ की अभद्रता।
Fact:
यह दावा गलत है। वीडियो दिल्ली का है और करीब 8 महीने पुराना है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि मध्य प्रदेश में एक कांग्रेसी नेता ने ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ नारा लगाने से रोकने पर पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता की। इसमें हाथ में माइक लिए खड़े एक व्यक्ति पुलिसकर्मी से बहस करते नज़र आ रहे हैं।
Fact Check/Verification
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने Invid टूल की मदद से वीडियो के कुछ कीफ्रेम बनाए। इसके एक बाद एक कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया। हमें ‘टीवी 9’ द्वारा नवंबर 2022 में प्रकाशित वीडियो रिपोर्ट मिली, जिसमें वायरल वीडियो मौजूद है। वीडियो के साथ दी गई जानकारी के अनुसार, यह नई दिल्ली का मामला है और हाथ में माइक पकड़े व्यक्ति दिल्ली कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ खान है। रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के शाहीनबाग में एक सभा का आयोजन करने को लेकर आसिफ खान की पुलिसकर्मियों से झड़प हो गई थी। रिपोर्ट में कहीं भी ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ नारे लगाए जाने का जिक्र नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार, समर्थकों ने आसिफ खान जिंदाबाद के नारे लगाए थे।
इसके अलावा, हमें ‘अमर उजाला’ की वेबसाइट पर नवंबर 2022 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। इसमें भी वायरल वीडियो का स्क्रीनग्रैब मौजूद है। रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस नेता आसिफ खान को दिल्ली पुलिस के जवानों से बदसलूकी मामले में गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके अलावा दो और लोगों पर भी एक्शन लिया गया था।
रिपोर्ट में डीसीपी ईशा पांडे के हवाले से लिखा गया है कि तय्यब मस्जिद के पास पुलिस ने पेट्रोलिंग के वक्त कुछ लोगों की भीड़ देखी। उस वक्त वहां एमसीडी चुनाव प्रचार अभियान के दौरान कांग्रेस विधायक आसिफ मोहम्मद खान अपने समर्थकों के साथ लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान जब एसआई अक्षय ने आसिफ खान से चुनाव आयोग की अनुमति के बारे में सवाल किया तो वे पुलिसकर्मी से बदसलूकी करने लगे।
पड़ताल के दौरान हमने इस मामले में दर्ज की गई एफआईआर को भी देखा। इसमें भी ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगाए जाने का कहीं जिक्र नहीं है।
यह भी पढ़ें: Fact Check: क्या राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को जगन्नाथ मंदिर के गर्भगृह में जाने से रोका गया?
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि दिल्ली का आठ महीने पुराना वीडियो, मध्यप्रदेश का बताकर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Result: False
Our Sources
Report Published by ‘TV 9‘ Youtube Channel in November 2022
Report Published by Amar Ujala in November 2022
FIR Copy registered on November 25, 2022
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in