Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
Claim:
दिल्ली में एक हिंदू लड़की का अपने मुस्लिम प्रेमी के साथ अनबन होने पर लड़के ने लड़की के हाथ की नस काट दी।
Fact:
यह दावा भ्रामक है। इस मामले में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें एक व्यक्ति को कुछ लोग पकड़े हुए नज़र आ रहे हैं। साथ में एक लड़की भी खड़ी है जिसकी कलाई पर खून लगा हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो को सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। कहा जा रहा कि ‘दिल्ली इन्द्रपुरी की हिन्दू लड़की, पहाडग़ंज के मुस्लिम लड़के के साथ घूम रही थी और दोनों के बीच आपस में हुई अनबन के बाद लड़के ने लड़की के कलाई की नस काट दी।
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने कुछ कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया। हमें पत्रकार सचिन गुप्ता के ट्विटर हैंडल से 13 जून 2023 को किया ट्वीट मिला। इसमें वायरल वीडियो मौजूद है। ट्वीट के कैप्शन में दिल्ली पुलिस के हवाले से लिखा है कि इस मामले में कोई अपराध नहीं हुआ और ना ही लड़की के परिजनों ने कोई शिकायत दर्ज कराई है। पत्रकार सचिन ने अपने ट्वीट में लिखा, “गाजियाबाद की लड़की अपने दोस्त से मिलने दिल्ली आई थी। तभी लड़की के पिता वहां आ गए। उन्हें देखकर लड़की ने खुद को चोट पहुंचाई है। न तो कोई अपराध हुआ है, न ही लड़की की फैमिली ने इस बारे में कोई शिकायत की है।”
हमने इसके बाद सचिन गुप्ता से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि इस मामले में डीसीपी सेंट्रल दिल्ली की तरफ से एक प्रेस नोट जारी किया गया है। जिसके मुताबिक, यह मामला इंदरपुरी से संबंधित नहीं है। लड़की गाजियाबाद के इंदिरापुरम की रहने वाली है और नाबालिग है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। वहां एक भीड़ जमा थी। मौके पर वह लड़की अपने पिता के साथ मौजूद थी। वहां लड़का भी मौजूद था। लड़की के हाथ में चोट लगी थी और उसकी एलएचएमसी में मेडिकल जांच कराई गई। लड़की और उसके पिता के बयान भी दर्ज किए गए।
पड़ताल के दौरान हमने डीसीपी सेंट्रल दिल्ली के पीआरओ अरविंद से भी बात की। उन्होंने भी बताया कि इस मामले में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है। उन्होंने बताया, “इस मामले में लड़की के पिता का बयान दर्ज किया गया है और उन्होंने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। लड़की गाजियाबाद के इंदिरापुरम से अपने दोस्त से मिलने आई थी और उसके मित्र ने ही उसके पिता को इस बारे में सूचना दी थी। जिसके बाद उसके पिता भी वहां पहुंच गए थे। उसने पिता के सामने ही खुद को चोटिल कर लिया था। इस मामले में कोई वारंट जारी नहीं किया गया है।”
इसके अलावा ‘ईटीवी भारत‘ और ‘दैनिक जागरण‘ ने भी इस घटना को लेकर रिपोर्ट प्रकाशित की है। बतौर रिपोर्ट, यह घटना बीते 7 जून की है। लड़की गाजियाबाद की रहने वाली है और अपने घर वालों से नाराज़ होकर दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में आ गई थी, जहां उसकी मुलाकात उस लड़के से हुई। लड़का और लड़की एक दूसरे को जानते थे। घर से नाराज़ होकर आया देख लड़के ने लड़की के पिता को फोन करके बता दिया था। इसी बात पर उनके बीच बहस हुई और फिर लड़की ने अपनी कलाई काट ली थी।
यह भी पढ़ें: Fact Check: चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ से जोड़कर शेयर किया जा रहा ये वीडियो एक साल से ज्यादा पुराना है
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि दिल्ली के पहाड़गंज में एक लड़की द्वारा नस काटे जाने का वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है। इस मामले में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है।
Our Sources
Tweet by Journalist Sachin Gupta on June 12,2023
Conversation with DCP Central Delhi PRO Arvind
Report Published by ETV Bharat and Dainik Jagran on June 12,2023
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Raushan Thakur
March 26, 2025
Komal Singh
February 25, 2025
Runjay Kumar
February 24, 2025