नोटों की गड्डियां गिनने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में नोटो के बंडल को कुछ लोग मशीन के सहारे गिनते नज़र आ रहे हैं। इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये आम आदमी पार्टी के नेता और गुजरात में सूरत के कपड़ा व्यवसायी शेखर अग्रवाल के घर पर पड़ी ईडी की छापेमारी का वीडियो है।

ट्वीट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है।
कई फेसबुक यूजर्स ने भी वीडियो शेयर कर इसे गुजरात का बताते हुए दावा किया कि ये छापेमारी ‘आप’ नेता शेखर अग्रवाल के घर हुई है।

दरअसल, गुजरात में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। विभिन्न राजनीतिक दल तमाम दावे और वादे करते नज़र आ रहे हैं। इस दौरान आप, बीजेपी और कांग्रेस के शीर्ष नेता राज्य में जनसभाएं भी कर रहे हैं। राजनीतिक घमासान के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के नेता और सूरत के कपड़ा व्यवसायी शेखर अग्रवाल के घर पर ईडी ने रेड किया है, जहां भारी मात्रा में नकदी बरामद की गई है।
Fact Check/Verification
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने वीडियो के कुछ कीफ्रेम बनाए और एक कीफ्रेम को गूगल रिवर्स सर्च किया। हमें सुबोध कुमार नामक एक ट्विटर यूजर का 10 सितंबर को किया गया एक ट्वीट मिला। ट्वीट के अनुसार, ‘कोलकाता में मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में एक व्यापारी के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की। इस दौरान ईडी के अधिकारियों ने करोड़ों रुपये नकद बरामद किए। नोटो की काउंटिंग जारी है।’ इस ट्वीट में वायरल वीडियो मौजूद है।
इससे मदद लेते हुए हमने गूगल पर ‘कोलकाता व्यापारी ईडी’ कीवर्ड सर्च किया। हमें ‘लाइव हिंदुस्तान’ के यूट्यूब चैनल पर बीते 10 सितंबर को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। वीडियो रिपोर्ट में वायरल वीडियो के अंश मौजूद हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि कोलकाता में एक व्यापारी के घर ईडी की रेड में 17 करोड़ रुपये बरामद हुए। इससे स्पष्ट है कि वायरल वीडियो गुजरात का नहीं बल्कि कोलकाता का है।
कुछ कीवर्ड्स की मदद से गूगल सर्च करने पर ‘आजतक’ पर 10 सितंबर 2022 को छपी एक रिपोर्ट प्राप्त हुई, जहां बताया गया है कि कोलकाता के गार्डनरीच इलाके में एक व्यापारी के घर ईडी की छापेमारी में लगभग 17 करोड़ रुपये कैश बरामद हुए। इस दौरान नोट गिनने के लिए 8 मशीन लगाई गई थीं। रिपोर्ट में बताया गया है कि आमिर खान नामक एक व्यक्ति ने गेमिंग ऐप्प बनाकर किस तरह लोगों के साथ धोखाधड़ी की। बतौर रिपोर्ट, आरोपी आमिर के खिलाफ कोलकाता पुलिस ने IPC की धारा 420, 406, 409, 468, 469, 471, 34 के तहत मामला दर्ज किया था। इस खबर को कई अन्य मीडिया संस्थानों ने भी प्रकाशित किया है, जिसे यहां और यहां पढ़ा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में लोगों ने उठाया पाकिस्तानी झंडा? यहां जानें पूरा सच
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट हो जाता है कि ईडी द्वारा कोलकाता में हुई छापेमारी का वीडियो, गुजरात के आप नेता के घर हुई छापेमारी का बताकर शेयर किया जा रहा है।
Result: Partly False
Our Sources
Tweet by Subodh Kumar on September 10, 2022
Video Uploaded by Live Hindustan on September 10, 2022
Report Published by AAJ Tak on September 10, 2022
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in