सोमवार, नवम्बर 18, 2024
सोमवार, नवम्बर 18, 2024

HomeFact Checkकांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में लोगों ने उठाया पाकिस्तानी झंडा? यहां...

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में लोगों ने उठाया पाकिस्तानी झंडा? यहां जानें पूरा सच

Authors

An enthusiastic journalist, researcher and fact-checker, Shubham believes in maintaining the sanctity of facts and wants to create awareness about misinformation and its perils. Shubham has studied Mathematics at the Banaras Hindu University and holds a diploma in Hindi Journalism from the Indian Institute of Mass Communication. He has worked in The Print, UNI and Inshorts before joining Newschecker.

राहुल गांधी के नेतृत्व में आयोजित कांग्रेस की 3750 किलोमीटर लंबी भारत जोड़ो यात्रा के बीच एक वीडियो वायरल है। इसमें कुछ लोग एक झंडा लेकर पदयात्रा निकाल रहे हैं। कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते कई सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि वीडियो में नजर आ रहे लोगों ने अपने हाथ में पाकिस्तान का झंडा लिया हुआ है।

ट्विटर पर कई यूजर्स ने इस वीडियो को शेयर कर दावा किया कि भारत जोड़ो यात्रा में पाकिस्तान का झंडा नज़र आया।

Courtesy: Twitter@RKTShukla02

ट्वीट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है।

कई फेसबुक यूजर्स ने भी इस वीडियो को शेयर कर दावा किया कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में लोगों ने पाकिस्तानी झंडे के साथ मार्च किया।

Courtesy: Facebook/Prashant Gupta Modanwal

दरअसल, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी ने भारत जोड़ो यात्रा के नाम से एक पदयात्रा निकाली है। बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, ये पदयात्रा लगभग 150 दिनों में देश के 12 राज्यों और दो केंद्र-शासित प्रदेशों से गुजरेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यात्रा में 6 अक्टूबर को सोनिया गांधी के भी शामिल होने की खबर है। इसी बीच पदयात्रा को लेकर सोशल मीडिया पर कई पोस्ट वायरल होते देखे गए, जो Newschecker की पड़ताल में फर्जी साबित हुए। 

Fact Check/Verification

दावे की सत्यता जानने के लिए हमने वीडियो के कुछ कीफ्रेम बनाए और एक फ्रेम को Yandex पर रिवर्स सर्च किया। हमें msf_amayur नामक इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो मिला। वीडियो थोड़ा बेहतर क्वालिटी है जिससे हमें इसमें स्पष्ट रूप से पदयात्रा में निकले लोगों के हाथो में बैनर पर ‘IUML PATTAMBI MANDALAM Committee’ लिखा नज़र आया।

हमने इसकी मदद से मलयालम कीवर्ड की मदद से ‘इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग पट्टांबी राहुल गांधी’ को फेसबुक पर खोजा। हमें Muslim Youth League Guruvayur  के फेसबुक पेज पर 26 सितंबर को अपलोड किया वीडियो मिला। वीडियो का कैप्शन मलयालम भाषा में लिखा है, जिसका हिंदी अनुवाद है, ‘मुस्लिम लीग पटांबी, भारतीय नायक राहुल गांधी का स्वागत करता है।’

पड़ताल के दौरान हमने पाकिस्तान के झंडे और वीडियो में मौजूद इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग पार्टी के झंडे का तुलनात्मक विश्लेषण किया। पाकिस्तान के झंडे में चांद-तारे का आकार मुस्लिम लीग के झंडे में मौजूद चांद-तारे के आकार से बड़ा है और चांद तारे बीचों-बीच मौजूद हैं। जबकि मुस्लिम लीग के झंडे में चांद तारे झंडे के बाईं तरफ हैं। गौर से देखने पर स्पष्ट है कि पाकिस्तान के झंडे का एक चौथाई हिस्सा बाई तरफ से सफेद रंग का है, वहीं इंडियन मुस्लिम लीग के झंडे में चांद-तारे के अलावा बाकी हरा रंग है। इस तरफ स्पष्ट है कि वीडियो में नज़र आ रहा झंडा इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग का है।

Image Comparison by Newschecker

गौरतलब है कि भारत की राजनीतिक पार्टी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के झंडे को लेकर इस तरह का एक और दावा पहले भी वायरल हुआ था, जो हमारी पड़ताल में भ्रामक साबित हुआ।

इसके अलावा Newschecker ने इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) के राज्य महासचिव पीएमए सलाम से संपर्क किया। उन्होंने कहा, “यह पहली बार नहीं है, जब IUML को पाकिस्तान के झंडे के रूप में शेयर किया जा रहा है। यहां तक ​​कि जब राहुल गांधी ने वायनाड से चुनाव लड़ा था, तब भी यह झंडा यह कहते हुए साझा किया गया था कि यह पाकिस्तान का है। हमें इस दुष्प्रचार से हैरानी नहीं हैं। ये झूठे दावे बार-बार शेयर होते आए हैं।”

Newschecker ने अधिक जानकारी के लिए आईयूएमएल के विधायक एन.समसुद्दीन से भी संपर्क किया। उन्होंने कहा, “भारत जोड़ो यात्रा 26 सितंबर को पट्टांबी पहुंची थी। मुस्लिम लीग के कार्यकर्ताओं ने हर उस पंचायत में नारे लगाकर यात्रा की शुभकामनाएं दीं, जहां से यात्रा निकली थी। वायरल वीडियो इसी यात्रा का है।”

Conclusion

इस तरह हमारी जांच में यह स्पष्ट हो जाता है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में नज़र आ रहा झंडा पाकिस्तान का नहीं बल्कि इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग का है।

Result: False

Our Sources

Instagram Video Uploaded by msf_amayur on September 26, 2022

Facebook Video Uploaded by Muslim Youth League Guruvayur on September 26, 2022

Conversation With Indian Union MuslimLeague (IUML) state general secretary PMA Salam

Conversation With Indian Union MuslimLeague (IUML) MLA N.Samsudheen

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

(With Inputs from Newschecker Malyalam Sabloo Thomas)

Authors

An enthusiastic journalist, researcher and fact-checker, Shubham believes in maintaining the sanctity of facts and wants to create awareness about misinformation and its perils. Shubham has studied Mathematics at the Banaras Hindu University and holds a diploma in Hindi Journalism from the Indian Institute of Mass Communication. He has worked in The Print, UNI and Inshorts before joining Newschecker.

Shubham Singh
An enthusiastic journalist, researcher and fact-checker, Shubham believes in maintaining the sanctity of facts and wants to create awareness about misinformation and its perils. Shubham has studied Mathematics at the Banaras Hindu University and holds a diploma in Hindi Journalism from the Indian Institute of Mass Communication. He has worked in The Print, UNI and Inshorts before joining Newschecker.

Most Popular