Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर दावा किया गया है कि पर्यावरण की रक्षा के मद्देनज़र एक पेड़ को बचाने के लिए एक ठेकेदार ने घुमावदार सड़क बना दी। तस्वीर देखने से ऐसा लगता है कि एक पेड़ को बचाने के लिए सीधी जा रही एक सड़क को मोड़ दिया गया है।
एक फेसबुक यूजर ने वायरल तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “एक पेड़ बचाने के लिए … सड़क को घुमा देने वाले इस ठेकेदार को सलाम”
वहीं, एक ट्विटर यूजर ने वायरल तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “एक पेड़ बचाने के लिए सड़क को घुमा देने वाले इस ठेकेदार को सलाम…!”
(उपरोक्त पोस्ट का आर्काइव लिंक यहां देखा जा सकता है।)
Crowdtangle टूल की सहायता से किये गए एक विश्लेषण के अनुसार, इस वीडियो को पिछले 30 दिनों में फेसबुक पर कुल 204 बार पोस्ट किया गया है, जहां कुल 690,838 इंटरैक्शन (रिएक्शन, कमेंट, शेयर) हैं।
वायरल दावे की सत्यता जांचने के लिए हमने तस्वीर को गूगल रिवर्स पर सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें thegiennie नामक एक ब्लॉग प्राप्त हुआ। ब्लॉग में सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर संलग्न है। ब्लॉग के अनुसार, ये तस्वीर मूल रूप से Jeseok yi नामक एक कोरियन डिजाइनर ने डिजाइन की है।
इस ब्लॉग पर हमें Jeski.world नामक वेबसाइट के बारे में पता चला। इस वेबसाइट पर भी वायरल तस्वीर मौजूद है जिसके नीचे कोरियन भाषा में कैप्शन में लिखा गया है। जिसका हिंदी अनुवाद है, “हर एक पेड़ अनमोल है। ब्राजील में वनों की सुरक्षा के लिए डिजाइन किया गया पोस्टर।”
बता दें, Jeski.world के कार्यों में 90% से अधिक जन हित से जुड़े विज्ञापनों का अभियान कार्य शामिल हैं। वेबसाइट के मुताबिक, ये पर्यावरण, गरीबी, आत्महत्या जैसी सामाजिक समस्याओं को हल करने के लिए छोटे एनजीओ से लेकर सरकारों और विभिन्न धर्मार्थ संगठनों के साथ मिलकर काम कर रही है।
Jeski.world वेबसाइट द्वारा वायरल तस्वीर के डिजाइनर Jeseok yi के बारे में पता चला। Newschecker से बातचीत में डिजाइनर Jeseok yi ने बताया कि, उन्होंने इस तस्वीर को डिजाइन करने के लिए ग्राफिक सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया था। तस्वीर में मौजूद दृश्य वास्तविक नहीं है। इस तस्वीर को डिजाइन करने के पीछे उनका मकसद लोकहित से जुड़े कार्यों के लिए विज्ञापन बनाना था।”
इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि वायरल तस्वीर में मौजूद दृश्य वास्तिवक नहीं है। इसे जागरूकता फैलाने के लिए एक कोरियन डिजाइनर ने तैयार किया था।
Result: Fabricated Content/False
Our Sources
Blog thegiennie
Website Jeski.world
Quote from Designer Jeseok yi
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in