Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि शिवनागम नामक वृक्ष की जड़ें कट जाने के बाद भी यह 15-20 दिन तक जीवित रह सकती हैं.
Fact
वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले इसके की-फ्रेम्स को गूगल पर ढूंढा. लेकिन इस प्रक्रिया में हमें कोई ठोस जानकारी प्राप्त नहीं हुई. इसके बाद हमने ‘शिवनागम वृक्ष’ कीवर्ड्स को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें वायरल वीडियो ‘INDIAN UNITY ARMY’ नामक यूट्यूब चैनल द्वारा प्रकाशित मिला. बता दें कि इस पब्लिशर ने वीडियो प्रकाशित करने के बाद स्पष्टीकरण जारी कर यह जानकारी दी थी कि वायरल वीडियो शिवनागम नामक वृक्ष की जड़ों का नहीं, बल्कि ‘Horsehair worms’ नामक कीड़े का है.

प्राप्त वीडियो की सहायता से हमने ‘Horsehair worms’ कीवर्ड्स को यूट्यूब पर ढूंढा, जहां हमें Horsehair नामक कीड़े की इस प्रजाति के कई वीडियो प्राप्त हुए.
इसके अतिरिक्त हमने शिव नागम (शिवनागम) वृक्ष के बारे भी जानने का प्रयास किया, लेकिन हमें इस वृक्ष के बारे में इंटरनेट पर कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई.
Result: Misleading
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]