सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दावा किया गया है कि फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा है कि फेसबुक पर हर दिन 500 करोड़ बार अल्हम्दुलिल्लाह लिखा जाता है।
फेसबुक पर एक यूजर ने वायरल दावे को शेयर करते हुए लिखा, “#अल्लाहू अकबर #ताजा खबर
मार्क जुकरबर्ग जो की फेसबुक के मालिक हैं उन्होंने कहा है कि #अल्हम्दुलिल्लाह शब्द फेसबुक पर रोजाना 5 बिलियन बार लिखा जाता है.”
(उपरोक्त पोस्ट अक्षरश: लिखा गया है।)
फेसबुक पर एक अन्य यूजर ने वायरल दावे को शेयर करते हुए लिखा, “अल्लाहुअकबर #मार्क जुकरबर्ग फेसबुक के मालिक ने कहा है कि #अल्हम्दुलिल्लाह शब्द फेसबुक पर रोजाना 5 बिलियन बार लिखा जाता है!”
(उपरोक्त पोस्ट अक्षरश: लिखा गया है।)
वहीं, एक अन्य यूजर ने वायरल दावे को शेयर करते हुए लिखा, “#अल्लाहू अकबर #ताजा खबर
मार्क जुकरबर्ग जो की फेसबुक के मालिक हैं उन्होंने कहा है कि #अल्हम्दुलिल्लाह शब्द फेसबुक पर रोजाना 5 बिलियन बार लिखा जाता है.#Alhamdulillah #mashaallahماشاءالله.”
(उपरोक्त पोस्ट अक्षरश: लिखा गया है।)
इसके अलावा फेसबुक पर कई अन्य यूजर्स ने वायरल तस्वीर शेयर की हैै, जिन्हें यहां और यहां देखा जा सकता है।
Fact Check/Verification
क्या फेसबुक पर हर दिन 500 करोड़ बार अल्हम्दुलिल्लाह लिखा जाता है? इस दावे का सच जानने के लिए हमने कुछ अलग-अलग कीवर्ड्स की मदद से गूगल पर खोजना शुरू किया। इस प्रक्रिया में हमें वायरल दावे से संबंधित कोई रिपोर्ट नहीं मिली।
हमने अपनी पड़ताल में फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग का आधिकारिक फेसबुक पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट खंगाला। इस दौरान हमें उनके पेज पर वायरल दावे से संबंधित कोई जानकारी नहीं मिली।
फेसबुक के ब्लॉग न्यूज़ रूम (Facebook Blog Newsroom) को खंगालने पर भी हमें वायरल दावे से संबंधित कोई जानकारी नहीं मिली। दरअसल यहां पर सोशल मीडिया से संबंधित सभी नई घोषणाएं अपडेट की जाती हैं।
Crowd Tangle पर किए गए एक विश्लेषण के मुताबिक, फेसबुक पर पिछले एक साल में ‘अल्हम्दुलिल्लाह’ शब्द को 53,47,125 इंटरैक्शन मिले हैं जबकि इंग्लिश में ‘Alhamdulillah’ शब्द को 824,843,181 इंटरैक्शन मिले हैं। हिंदी में अल्हम्दुलिल्लाह’, अंग्रेजी के मुकाबले अधिक बार लिखा गया है। पिछले साल भर में इस शब्द को अंग्रेजी और हिंदी में कुल 830,190,306 इंटरैक्शन मिले हैं, लेकिन फेसबुक पर रोज 500 करोड़ बार ‘अल्हम्दुलिल्लाह’ लिखे जाने से यह संख्या बहुत कम है।
Google Trends पर खोजने पर भी हमें वायरल दावे से संबंधित कोई रुझान देखने को नहीं मिला। पिछले 30 दिनों में ‘अल्हम्दुलिल्लाह’ शब्द 16 दिसंबर 2021 और 23 दिसंबर 2021 को सबसे ज्यादा ट्रेंड किया था।
इससे पूर्व ‘जय श्री राम’ शब्द के संबंध में भी दावा वायरल हुआ था, जिसमें कहा गया था कि फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने कहा है कि फेसबुक पर जय श्री राम शब्द हर दिन 200 करोड़ बार लिखे जाते हैं। न्यूजचेकर ने इस दावे की पड़ताल 29 जुलाई 2021 को की थी, जिसमें ये दावा गलत साबित हुआ था।
न्यूजचेकर ने वायरल दावे के संबंध में फेसबुक के कम्यूनिकेशन टीम की रिशा मुगा से मेल के माध्यम से संपर्क किया। उन्होंने हमें इस बात की पुष्टि की है कि फेसबुक पर हर दिन 500 करोड़ बार अल्हम्दुलिल्लाह लिखे जाने का दावा गलत है।
Conclusion
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दावे का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने नहीं कहा कि फेसबुक पर हर दिन 500 करोड़ बार ‘अल्हम्दुलिल्लाह’ लिखा जाता है।
Result: False
Our Sources
Google trends
CrowdTangle
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]