Authors
Claim
राम मंदिर उद्घाटन के दिन 22 जनवरी को इजराइल ने राष्ट्रीय त्योहार घोषित किया है।
Fact
यह दावा फ़र्ज़ी है। राम मंदिर उद्घाटन के दिन 22 जनवरी को इजराइल ने राष्ट्रीय त्योहार घोषित नहीं किया है।
अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी 2024 को होने वाला है। रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा से पहले सोशल मीडिया पर एक वायरल हो रहे पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि अयोध्या में राम मन्दिर उद्घाटन के दिन 22 जनवरी को इजराइल ने राष्ट्रीय त्योहार घोषित किया है।
16 जनवरी 2024 को 927,494 सदस्यों वाले फेसबुक ग्रुप में ‘प्रेम राजहंस’ नामक फेसबुक यूजर ने एक पोस्ट साझा कर लिखा कि ‘प्रभू श्री राम मन्दिर अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा महापर्व पर इजराइल ने राष्ट्रीय त्यौहार घोषित किया। अभिनंदन धन्यवाद’
यह दावा हमें WhatsApp Tip Line (9999499044) पर भी प्राप्त हुआ है।
हालांकि अपनी हमने पाया कि वायरल दावा फ़र्ज़ी है। अयोध्या में हो रहे राम मंदिर उद्घाटन के दिन 22 जनवरी को इजराइल ने राष्ट्रीय त्योहार घोषित नहीं किया है।
Fact Check/Verification
वायरल हो रहे इस दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले हमने इजराइल सरकार की आधिकारिक वेबसाइट को खंगाला, लेकिन वहां हमें 22 जनवरी को राष्ट्रीय त्योहार की घोषणा करती कोई प्रेस विज्ञप्ति या जानकारी नहीं मिलती है।
पड़ताल में आगे हमने इस जानकारी को संबंधित कीवर्ड्स के साथ गूगल सर्च किया, लेकिन हमें वायरल दावे से जुड़ी कोई न्यूज़ रिपोर्ट नहीं मिली। यह अविश्वसनीय है कि इजराइल की तरफ से 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन होने के कारण राष्ट्रीय त्योहार घोषित कर दिया जाए और इस पर एक भी रिपोर्ट प्रकाशित ना हो।
जांच में आगे हमने इजराइल सरकार के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर भी इससे जुड़ी जानकारी को खोजा, लेकिन वहां भी ऐसी कोई घोषणा नहीं मिली। साथ ही हमने भारत में इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन के एक्स खाते की भी जाँच की। वहां भी 22 जनवरी को इजराइल में सार्वजनिक अवकाश घोषित होने के बारे में कोई खबर नहीं दी गई है।
पड़ताल के दौरान हमने इजराइल द्वारा घोषित राष्ट्रीय त्योहारों की लिस्ट खोजी। हमने पाया कि ग्लोबल हाइलाइट्स द्वारा 18 जनवरी को ही राष्ट्रीय त्योहारों की लिस्ट को अपडेट किया गया है और यहाँ 22 जनवरी को किसी राष्ट्रीय त्योहार होने की जानकारी नहीं दी गई है। इसके अतिरिक्त हमने worlddata.info द्वारा साझा की गयी इजराइल में होने वाली छुट्टियों की लिस्ट भी देखी, लेकिन वहां भी 22 जनवरी को को कोई छुट्टी नहीं दी गई है।
Conclusion
अपनी जांच में हमने पाया कि यह वायरल दावा फ़र्ज़ी है। अयोध्या में हो रहे राम मंदिर उद्घाटन के दिन 22 जनवरी को इजराइल ने राष्ट्रीय त्योहार घोषित नहीं किया है।
Result: False
Our Sources
Official website of Israel Government.
Official X account of Israel Government.
Official X account of Noar Gilon Israel’s ambassador to India.
Israel’s National Holiday list from the Website of Global Highlights and worlddata.info.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z