Authors
Claim
राम मंदिर स्थापना की खुशी में मोदी और योगी पूरे भारत को ₹749 का फ्री मोबाइल रिचार्ज दे रहे हैं।
Fact
ये दावा झूठा है। मैसेज के साथ दिया गया लिंक स्कैम का हिस्सा है और खतरनाक है।
व्हाट्सएप पर वायरल हो रहे एक मैसेज के जरिये ये दावा किया जा रहा है कि राम मंदिर स्थापना की खुशी में मोदी और योगी पूरे भारत को ₹749 का फ्री मोबाइल रिचार्ज दे हैं।
वायरल मैसेज में लिखा है कि “मोदी और योगी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर स्थापना के अवसर पर पूरे भारत को 3 महीने के लिए ₹749 का मुफ्त रिचार्ज दे रहे हैं। तो अब नीचे दिए नीले लिंक पर क्लिक करके अपना नंबर रिचार्ज करें https://mahacashhback.in/”। 22 जनवरी को होने जा रहे राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर कई तरह के मैसेज आने शुरू हो गए हैं और इसी क्रम में कई यूजर्स इस मैसेज को भी वायरल कर रहे हैं।
Fact Check/ Verification
वायरल मैसेज के बारे में जानने के लिए सबसे पहले हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स के जरिए सर्च किया। अगर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ऐसी कोई मुफ्त रिचार्ज योजना शुरू करते तो इसके बारे में कई मीडिया रिपोर्ट होतीं, लेकिन हमें ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली।
जांच में आगे हमने इस दावे पर किसी घोषणा को खोजने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ के एक्स अकाउंट भी खंगाला, लेकिन वहां भी इस संबंध में कोई पोस्ट नहीं मिला।
वायरल मैसेज में हमें लिखा हुआ मिला कि फ्री रिचार्ज के लिए https://mahacashhback.in/ लिंक पर क्लिक करें। इस बीच हम ऐसे लिंक के खतरे को पहचानते हुए www.scam-detector.com वेबसाइट पर इस वेबसाइट के बारे में जानकारी खोजते हैं।
हमने पाया कि स्कैम डिटेक्टर वेबसाइट ‘https://mahacashhback.in/’ को भरोसे के मामले में सबसे कम रेटिंग देती है। स्कैम डिटेक्टर ने इस साइट को शून्य रेटिंग दी है।
स्कैम डिटेक्टर ने इस वेबसाइट को ‘उच्च जोखिम, धोखाधड़ी और सावधान रहने की आवश्यकता’ की रेटिंग दी है। यह ऊपर तस्वीर में भी देखा जा सकता है। हमने यह भी पाया कि स्कैम डिटेक्टर के अनुसार, ऐसी किसी वेबसाइट को खोलना खतरे को निमंत्रण देना है। इससे हमारी जांच में पता चला कि उक्त मैसेज फर्जी है और इसके साथ इस्तेमाल किया गया लिंक यूजर्स के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।
Conclusion
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि मोदी और योगी, राम मंदिर की स्थापना की खुशी में पूरे भारत को ₹749 का मुफ्त मोबाइल रिचार्ज नहीं दे रहे हैं। इस दावे के साथ साझा किया गया लिंक स्कैम का हिस्सा है।
Result: False
Our Sources
Google Search.
X Accounts of PM Modi and Uttar Pradesh CM Yogi Aadityanath.
Search Results on Scam Detector.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z