Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Bihar Assembly Election 2025
योगी आदित्यनाथ ने बिहार के मतदाताओं को चेतावनी दी कि अगर वे बीजेपी के ख़िलाफ़ वोट देंगे, तो उन्हें 'दिल्ली ब्लास्ट जैसा अंजाम' भुगतना पड़ेगा.
वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है. किसी भी विश्वसनीय रिपोर्ट, सरकारी बयान या सत्यापित सोशल मीडिया पोस्ट से पुष्टि नहीं होती कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐसा कोई बयान दिया हो.
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण से ठीक एक दिन पहले, सोमवार शाम (10 नवंबर, 2025) को नई दिल्ली में लाल किले के पास एक कार ब्लास्ट में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.
इस घटना के बाद, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें कथित तौर पर वह बिहार के मतदाताओं को बीजेपी का समर्थन करने या फिर दिल्ली ब्लास्ट जैसा अंजाम भुगतने की चेतावनी देते हुए नज़र आ रहे हैं.
वीडियो में मुख्यमंत्री को कथित तौर पर यह कहते हुए सुना जा सकता है “मैं बिहार की जनता को चेतावनी देता हूं, जो दिल्ली में हुआ वो बिहार में भी हो सकता है. हमने त्रिशूल इसलिए नहीं शुरू की ताकि हमारे जवान करतब दिखाएं. हमने हिन्दू राष्ट्र बनाना है. इस हिन्दू राष्ट्र के लिए 8 तो क्या 800 जानें भी कुर्बान करना पड़ी तो हम करेंगे. तुम सबने हमें धोखा दिया है, लेकिन अगर कल फेज़ 2 में तुमने भारतीय जनता पार्टी के ख़िलाफ़ वोट किया तो फिर अंजाम भुगतना होगा.”
एक्स पर एक यूज़र ने वीडियो पोस्ट करते हुए अंग्रेज़ी में लिखा, जिसका हिंदी अनुवाद है- “उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नई दिल्ली विस्फोटों के बाद मंच पर आए और बिहार के लोगों को खुलेआम धमकी दी कि अगर आप दूसरे चरण में भाजपा को वोट नहीं देंगे, तो आपको ऐसे परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं, जिनकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते.” पोस्ट का आर्काइव यहां देखें.

हमने योगी आदित्यनाथ के कथित बयान की जांच के लिए “सीएम योगी”, “बिहार” और “दिल्ली ब्लास्ट” जैसे कीवर्ड्स से गूगल पर खोज की, लेकिन हमें आदित्यनाथ के ऐसे किसी बयान से जुड़ी कोई रिपोर्ट नहीं मिली. यदि उन्होंने ऐसा कोई बयान दिया होता तो यह निश्चित तौर पर राजनीतिक और मीडिया गलियारे में बड़ी ख़बर बनती.
इसके अलावा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के किसी भी आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल (यहां, यहां और यहां देखें) पर भी ऐसा कोई बयान नहीं था.
वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च करने पर द प्रिंट का एक यूट्यूब लाइवस्ट्रीम मिला, जिसका वॉटरमार्क वायरल क्लिप में दिखाई देता है. यह 31 अक्टूबर, 2025 को रिकॉर्ड किया गया था, जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ बिहार के सिवान में एक रैली को संबोधित करते हुए दिखाई दे रहे थे, यानी 10 नवंबर, 2025 को दिल्ली ब्लास्ट से काफी पहले. इसमें मुख्यमंत्री उसी बैकग्राउंड में रैली को संबोधित करते हुए दिखाई दे रहे थे, जैसा वायरल क्लिप में दिखाई दे रहा है.
पूरे भाषण को देखने के बाद भी सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा दिया गया इस तरह का कोई बयान नहीं मिला.

वायरल वीडियो को ध्यान से देखने पर हमें इसमें कई विसंगतियां नजर आती हैं. मुख्यमंत्री का निचला जबड़ा थोड़ा धुंधला दिख रहा था, और उनकी कान की बाली, जो असली वीडियो में साफ़ दिख रही थी, वायरल वीडियो में त्वचा के साथ मिल गई थी. उनके कुर्ते के बटन भी अजीब दिख रहे थे, और बैकग्राउंड में लगे पोस्टर की तस्वीर भी टेढ़ी-मेढ़ी लग रही थी, जो डिजिटल छेड़छाड़ का संकेत देती है.
इसके अलावा, वायरल क्लिप में मुख्यमंत्री का लहजा उनके वास्तविक भाषण के अंदाज़ से बिल्कुल मेल नहीं खा रहा था. बैकग्राउंड में उनके सुरक्षा दल का एक सदस्य भी गायब था.

हाइव मॉडरेशन टूल ने वीडियो के एआई-जनरेटेड या डीपफेक होने की 99.3% संभावना जताई.

यह भी पढ़ें: फैक्ट चेक: दिल्ली ब्लास्ट के बाद NSA अजीत डोभाल का बयान बताकर पुराना वीडियो शेयर किया गया
हमारी पड़ताल में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि योगी आदित्यनाथ का यह वायरल वीडियो एडिटड है.
Sources
YouTube Video By The Print, October 31, 2025
Hive Moderation Website
Self Analysis
Runjay Kumar
December 2, 2025
Runjay Kumar
December 1, 2025
Runjay Kumar
November 29, 2025