Claim
पीएम मोदी ने कहा है कि देश में पुराने संविधान को बदलकर मनुस्मृति लागू किया जायेगा। एक्स पोस्ट का आर्काइव यहां देखें।

Fact
देश में पुराने संविधान को बदलकर मनुस्मृति लागू किए जाने के नाम पर वायरल हुए पीएम मोदी के इस वीडियो का सच जानने के लिए हमने कुछ कीवर्ड्स को गूगल पर खोजा। इस दौरान हमें दावे की पुष्टि करने वाली कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली। अब हमने वीडियो के एक कीफ्रेम को गूगल लेंस की मदद से ढूंढा। हमें द न्यू इंडियन एक्सप्रेस, टाइम्स ऑफ़ इंडिया और इंडिया टुडे द्वारा 12 अप्रैल 2024 को प्रकाशित ख़बरें मिलीं।
इन ख़बरों में बताया गया है कि राजस्थान के बाड़मेर में एक रैली को सम्बोधित करते हुए मोदी ने कहा था कि यदि बाबा साहब अम्बेडकर भी आ जाएं, तो देश के संविधान को खत्म नहीं कर सकते। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि रैली के दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा था कि बाबा साहेब को चुनाव हराने में भी कांग्रेस का हाथ था।
यह भी पढ़ें- क्या राहुल गांधी की रैली में लगे मोदी-मोदी के नारे?

खोजने पर हमें एबीपी न्यूज के यूट्यूब चैनल पर 12 अप्रैल को अपलोड किया गया 32 मिनट लंबा एक वीडियो मिला। इस वीडियो को पूरा सुनने और देखने पर पता चलता है कि करीब 19 मिनट 34 सेकंड पर मोदी कहते हैं, “यदि बाबा साहेब भी आ जाएं तो देश का संविधान ख़त्म नहीं कर सकते हैं। हमारा संविधान सरकार के लिए गीता है, रामायण है, बाइबिल है, कुरान है, ये सब कुछ हमारे लिए हमारा संविधान है।” इसके बाद वे कांग्रेस और विपक्ष के मेनिफेस्टो की भी आलोचना करते हैं। मनुस्मृति के बारे में जानने के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट।
पूरा वीडियो सुनने पर पता चलता है कि मोदी ने कहीं भी मनुस्मृति का नाम नहीं लिया है। इसके अलावा, यह भी कहीं नहीं कहा है कि वे देश का संविधान बदलकर मनुस्मृति लागू कर देंगे। पड़ताल के दौरान हमें यह वीडियो पीएम मोदी के यूट्यूब चैनल पर भी प्राप्त हुआ। यहां भी मोदी ने कहीं भी संविधान बदलकर मनुस्मृति लागू करने की बात नहीं की है।
इस तरह हमारी जांच में यह साफ हो गया कि पीएम मोदी ने संविधान बदलकर देश में मनुस्मृति लागू करने की बात नहीं कही है। सोशल मीडिया पर अधूरा वीडियो गलत दावे के साथ वायरल हो रहा है।
Result- Missing Context
Sources
YouTube Video ABP News On April 12, 2024
Video on Narendra Modi YouTube Channel On April 12, 2024
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1