Authors
Claim
सोशल मीडिया पर एक खबर के स्क्रीनशॉट के जरिए दावा किया गया है कि दंतेवाड़ा में 26 अप्रैल को हुए नक्सली हमले में दो BJP नेताओं को नक्सलियों की मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.
Fact
कुछ कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमें पंजाब केसरी की एक खबर मिली. खबर के अनुसार, दंतेवाड़ा जिले में माओवादी सर्मथक होने के आरोप में एक स्थानीय बीजेपी नेता और एक अन्य को गिरफ्तार किया गया, लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि यह खबर 14 जून 2020 को छपी थी.
इस मामले को लेकर उस समय हिंदुस्तान टाइम्स, एनडीटीवी और इंडिया टुडे ने भी खबरें छापी थीं. इन खबरों में बताया गया है कि बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष जगत पुजारी व एक अन्य को अजय अलामी नाम के माओवादी को ट्रैक्टर देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
पुलिस ने शक जताया था कि पुजारी कम से कम एक दशक से माओवादियों को जरूरत का सामान पहुंचा रहा था. पुलिस ने मामले में छत्तीसगढ़ विशेष जन सुरक्षा अधिनियम, 2005 के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया था. इसके अलावा, अभी तक ऐसी कोई खबर नहीं आई है कि दंतेवाड़ा में 26 अप्रैल को हुए नक्सली हमले में बीजेपी नेता शामिल थे.
वायरल स्क्रीनशॉट 2021 में भी हाल की घटना बताकर वायरल हुआ था. उस समय भी Newschecker ने इस पर खबर की थी. इस तरह ये साबित हो जाता है कि यह खबर लगभग तीन साल पुरानी है कि दो BJP नेताओं को नक्सलियों की मदद करने पर गिरफ्तार किया गया था. इसका हाल ही में हुए दंतेवाड़ा हमले से कोई संबंध नहीं है.
Result: Missing Context
Our Sources
Reports of India Today, Hindustan Times and Punjab Kesari, published on June 14, 2020
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in