छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले के बाद सोशल मीडिया पर एक दावा वायरल है। दावे के मुताबिक छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले के मामले में दो भाजपा नेताओं को गिरफ्तार किया गया है। खबर की इस कटिंग में दो आरोपियों की एक तस्वीर को भी देखा जा सकता है।

newschecker.in के एक पाठक ने वायरल कटिंग को हमारे आधिकारिक WhatsApp नंबर पर भी शेयर कर इसकी सत्यता जानने की अपील की है

वायरल कटिंग को सोशल मीडिया पर सैकड़ों यूज़र्स द्वारा शेयर किया गया है
वायरल पोस्ट का आर्काइव लिंक यहाँ देखें।
फेसबुक पर भी इस खबर की वायरल कटिंग को खूब जमकर शेयर किया गया है
फेसबुक पोस्ट लिंक

फेसबुक लिंक

फेसबुक लिंक

Fact Check/Verification
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में अर्धसैनिक बलों के करीब 22 जवान शहीद हो गए तो वहीं 31 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हमले में लगभग 12 नक्सली भी मारे गए। नक्सली हमले के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की तस्वीरें और वीडियोज वायरल होने लगे।
इसी हमले को लेकर सोशल मीडिया पर दावा किया जाने लगा कि नक्सलियों का सपोर्ट करने वाले दो भाजपा नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि वायरल कटिंग में दो आरोपियों की तस्वीर भी वायरल हो रही है।
वायरल कटिंग में जानकारी दी गयी है कि छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में माओवादी समर्थक होने के आरोप में भाजपा नेता को गिरफ्तार किया गया जबकि, हमारी जानकारी के मुताबिक हाल ही में छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सली हमला हुआ था। इसलिए हमने वायरल दावे की सत्यता जानने के लिए पड़ताल शुरू की।

पड़ताल के दौरान सबसे पहले कुछ संबंधित कीवर्ड्स की मदद से गूगल पर खोजना शुरू किया। इस दौरान हमें मामले से संबंधित पंजाब केसरी की वेबसाइट पर 14 जून साल 2020 को छपा एक लेख मिला।

लेख के मुताबिक साल 2020 में छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में माओवादी समर्थक होने के आरोप में भाजपा के एक स्थानीय नेता और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था। लेख के मुताबिक गिरफ्तार स्थानीय नेता बारसूर गांव का मूल निवासी पुजारी, भाजपा की दंतेवाड़ा जिला इकाई का उपाध्यक्ष था. जिसने नक्सलियों को देने के लिए एक ट्रैक्टर खरीदा था।
इसके बाद हमने वायरल कटिंग में दिख रहे पुलिस अफसर की तस्वीर को भी गूगल पर रिवर्स इमेज टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया।

खोज के दौरान हमें समाचार एजेंसी ANI की वेबसाइट पर 14 जून साल 2020 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। जहां वायरल कटिंग में मौजूद अफसरों की तस्वीर को देखा जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, छत्तीसगढ़ पुलिस ने कहा कि भाजपा नेता जगत पुजारी सहित दो लोगों को नक्सलियों की मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

ANI ने इस मामले को लेकर ट्वीट भी किया था। जहां वायरल खबर वाली कटिंग में दिख रहे पुलिस अफसर की तस्वीर को साफ-साफ देखा जा सकता है।
खोज के दौरान हमें NDTV की वेबसाइट पर भी उक्त मामले से संबंधित एक रिपोर्ट मिली। वेबसाइट पर रिपोर्ट को 16 जून साल 2020 को प्रकाशित किया गया था।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा की जिला इकाई के उपाध्यक्ष जगत पुजारी और एक अन्य व्यक्ति को नक्सलियों को ट्रैक्टर सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
इसके अलावा हाल ही में छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले से संबंधित एक रिपोर्ट अमर उजाला की वेबसाइट पर मिली। जहां जानकारी दी गई है कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए स्वयं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ पहुंचे थे।

Conclusion
पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से पता चला वायरल हो रही खबर भ्रामक है। दरअसल साल 2020 में एक भाजपा नेता समेत दो लोगों ने कुछ नक्सलियों को ट्रैक्टर देने की योजना बनाई थी, जिसके आरोप में स्थानीय पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। उसी खबर को हालिया नक्सली हमले से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.
Result-Misleading
Our Sources
https://twitter.com/ANI/status/1272101830370054147
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in