Authors
Claim
वीडियो में तलवारबाजी करते हुए व्यक्ति राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हैं।
Fact
यह दावा गलत है। वीडियो में दिख रहे व्यक्ति भजनलाल शर्मा नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा हैं।
सोशल मीडिया पर तलवारबाजी करते एक व्यक्ति का वीडियो वायरल है। दावा किया जा रहा है कि ये राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा हैं। पोस्ट में लिखा है कि ‘अपने भजनलाल जी भी कम नहीं है…..मध्य प्रदेश में तलवारबाज मुख्यमंत्री, राजस्थान में तलवारबाज मुख्यमंत्री,अब सलवार वाले की खैर नहीं।’ इस X पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखा जा सकता है।
हालाँकि, अपनी जांच में हमने पाया कि यह दावा सही नहीं है। वायरल वीडियो करीब 1 साल पुराना है। वीडियो में दिख रहे व्यक्ति राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश के बीजेपी नेता और नए उप-मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा हैं।
Fact Check/Verification
वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स (key frames) को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें 30 अगस्त 2022 की ‘न्यूज़ 18 हिंदी’ द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो मौजूद है। रिपोर्ट में बताया गया है कि तलवारबाजी करते दिख रहे व्यक्ति शिवराज सरकार के मंत्री जगदीश देवड़ा हैं। बतौर रिपोर्ट, विधानसभा मल्हारगढ़ में आयोजित एक मेले के दौरान सूबे के मंत्री ने तलवारबाजी का हुनर दिखाया। इससे यह स्पष्ट हो गया कि वायरल वीडियो में दिख रहे व्यक्ति भजनलाल शर्मा नहीं हैं।
पड़ताल के दौरान हमें कई अन्य मीडिया रिपोर्ट्स भी प्राप्त हुईं, जहां बताया गया है कि तलवारबाजी करते हुए दिख रहे व्यक्ति जगदीश देवड़ा हैं। रिपोर्ट्स को यहाँ, यहाँ और यहाँ पढ़ा जा सकता है। पड़ताल के दौरान हमने वायरल वीडियो में मौजूद दृश्य का मीडिया रिपोर्ट्स से भी मिलान किया। इससे यह साफ़ हो गया कि वीडियो में दिख रहे व्यक्ति राजस्थान के मौजूदा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा नहीं हैं।
हाल ही में मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव के भी कई पुराने वीडियो हालिया दिनों का बताकर गलत दावे के साथ शेयर किये जा रहे थे, जिसका फैक्ट चेक यहाँ पढ़ा जा सकता है।
Conclusion
हमारी पड़ताल से यह बात स्पष्ट हो जाती है कि वायरल वीडियो में तलवारबाजी करते दिख रहे व्यक्ति राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा नहीं हैं।
Result: Partly False
Our Sources
Report by News 18 हिंदी, dated august 30, 2022.
Report by Hindustan Samachar, dated august 29, 2022
Report by ABP Madhya Pradesh, dated august 30,2022
Report by Nai duniya, dated august 29,2022