Authors
सोशल मीडिया पर कुछ औरतों और बुरी तरह से टूटी हुई एक बस की तस्वीर वायरल हो रही है। जिन्हें शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज की 17 महिला डॉक्टर्स (Doctor) जो कि पिकनिक मनाने के लिए दावणगेरे से गोवा जा रही थीं, सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई। बेंगलुरु पुणे हाइवे पर इन सभी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
पोस्ट से जुड़ा आर्काइव लिंक यहां देखा जा सकता है।
Fact Check/Verification
अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड्स के जरिए सर्च किया। जिसके बाद हमें इस घटना से जुड़ी कई मीडिया रिपोर्ट्स मिली। सर्च के दौरान हिंदुस्तान और नव भारत टाइम्स के लेख मिले। लेख के मुताबिक ये हादसा कर्नाटक के हुबली-धारवाड़ बाइपास पर हुआ था। इन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये महिलाएं धारवाड़ के सेंट पॉल स्कूल की 1989 की बैचमेट थीं। जिनमें से सिर्फ एक औरत ही डॉक्टर (Doctor) थी।
पड़ताल के दौरान हमें इंडियन एक्सप्रेस और टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट मिली, जिसमें साफ तौर से लिखा हुआ था कि मृतक महिलाओं में सिर्फ एक ही डॉक्टर (Doctor) थीं। जिनका नाम डॉ. वीना प्रकाश था और वह जेजेएम मेडिकल कॉलेज में स्त्री रोग विशेषज्ञ थीं।
पड़ताल के दौरान न्यूज़18, नव भारत टाइम्स और हिंदुस्तान टाइम्स के लेख मिले। रिपोर्ट के मुताबिक इस हादसे में 10 औरतों सहित एक ड्राइवर यानि 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 7 लोग घायल हैं। जिनका इलाज अभी भी अस्पताल में चल रहा है। पीएम मोदी ने भी इस हादसे पर ट्वीट कर दुख जताया था।
Conclusion
हमारी पड़ताल में मिले तथ्यों के मुताबिक कर्नाटक सड़क दुर्घटना में 17 औरतों की मौत नहीं हुई है। इस हादसे में 10 औरतों सहित 1 ड्राइवर की मौत हुई है। ये 17 महिलाएं स्कूलमेट थीं। जिनमें से सिर्फ एक औरत ही डॉक्टर (Doctor) थी। सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ तस्वीर को शेयर किया जा रहा है।
Result: Misleading
Our Sources
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in