Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
यह वीडियो राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के एक्सीडेंट का है.
यह वीडियो पिछले महीने जून में राजस्थान के दौसा में पूर्व राजनेता राजेश पायलट की पुण्यतिथि के मौके पर उमड़ी भीड़ का है.
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का एक्सीडेंट होने का दावा करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. वीडियो में एक सड़क पर हजारों लोगों की भीड़ नज़र आ रही है.
हालांकि, हमारी जांच में सामने आया कि यह दावा गलत है. वायरल हो रहा वीडियो दरअसल जून महीने में पूर्व राजनेता राजेश पायलट की पुण्यतिथि के मौके का है.
फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम पर यह वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है. वीडियो पर “मुख्यमंत्री भजनलाल का एक्सीडेंट” लिखा हुआ है, और यही टेक्स्ट कई पोस्ट्स के कैप्शन में भी इस्तेमाल किया गया है. ऐसे दावों वाले पोस्ट्स के आर्काइव वर्ज़न यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं.

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का एक्सीडेंट होने का दावा करते हुए शेयर किए गए वीडियो की जांच के लिए, हमने इसके की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च के जरिए खंगाला. इस दौरान हमें इससे मिलते-जुलते कई वीडियो फ़ेसबुक पर 11 जून को पोस्ट हुए मिले, जिन्हें यहां, यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है.
इन पोस्ट्स के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक़, यह वीडियो राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर दौसा में उमड़े जनसैलाब का है. इसके अलावा, वीडियो में एक जगह लोगों को “सचिन पायलट ज़िंदाबाद” का नारा लगाते हुए भी सुना जा सकता है.
गौरतलब है कि दौसा, पूर्व कांग्रेस नेता राजेश पायलट का लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र रहा है. 11 जून 2000 को एक सड़क दुर्घटना में राजेश पायलट की मृत्यु हो गई थी.
पढ़ें- उन्नाव में छेड़खानी करने वाले अलीम शेख को हिंदू युवती ने सिखाया सबक?
हमने वायरल वीडियो और 11 जून को पोस्ट किए गए वीडियोज़ के बीच तुलनात्मक विश्लेषण किया और कई समानताएं पाईं- जैसे: राजेश पायलट की तस्वीर वाले होर्डिंग्स, सड़क पर भीड़ में फंसी काले रंग की एसयूवी कार, और जाम में फंसे वाहन आदि.

जांच के दौरान हमें कांग्रेस नेता और राजेश पायलट के पुत्र सचिन पायलट के एक्स अकाउंट पर भी कई पोस्ट्स मिले, जिनमें बताया गया था कि 11 जून को दौसा में राजेश पायलट की पुण्यतिथि मनाई गई थी.
इस कार्यक्रम को लेकर 11 जून की कई मीडिया रिपोर्ट्स भी मौजूद हैं, जिनमें बताया गया है कि दौसा में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सचिन पायलट के अलावा अशोक गहलोत और अन्य कांग्रेस नेता भी शामिल हुए थे.
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ एक्सीडेंट की घटना
यह घटना 11 दिसंबर 2024 को हुई थी. हालांकि, यह कहना कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का एक्सीडेंट हुआ था, ग़लत होगा. दरअसल, उनके काफिले में चल रही सुरक्षाकर्मियों की एक गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई थी, जिसमें पांच सुरक्षाकर्मियों समेत कुल नौ लोग घायल हो गए थे. इनमें से दो की हालत गंभीर थी, जिन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था. बाद में इनमें से एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई.
यह हादसा जयपुर के एनआरआई सर्किल के पास हुआ था, जब मुख्यमंत्री के काफिले की एक गाड़ी एक कार से टकराने से बचने के प्रयास में सड़क के डिवाइडर से जा टकराई थी.
स्पष्ट है कि पिछले महीने जून में राजस्थान के दौसा में पूर्व राजनेता राजेश पायलट की पुण्यतिथि के मौके पर उमड़ी भीड़ का वीडियो, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के एक्सीडेंट का बताकर गलत दावे से शेयर किया गया है.
Sources
Jeetender Singh Gurjar, Facebook post, June 11, 2025
Shersingh Awana, Facebook post, June 11, 2025
H M Bithudi Gothada, Facebook post, June 11, 2025
Hemraj Gurjar, Facebook post, June 11, 2025
Sachin Pilot, X post, June 11, 2025
The Hindu report, June 11, 2025
News24 report, June 11, 2025
AajTak report, December 11, 2024
Runjay Kumar
November 28, 2025
Runjay Kumar
November 27, 2025
Runjay Kumar
November 26, 2025