व्हाट्सप्प ग्रुप्स पर एक वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में सैकड़ों लोगों की भीड़ को एक शराब की दुकान के सामने लड़ते-झगड़ते हुए देखा जा सकता। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि लॉकडाउन के डर से सैकड़ों लोगों की भीड़ शराब के ठेके पर उमड़ पड़ी है।

वायरल वीडियो को नीचे देखें।
Fact Check / Verification
देश में कोरोना की दूसरी लहर ने सभी सरकारी व्यवस्थाओं की कलई खोल दी है। बढ़ते प्रकोप के बीच कोरोना महामारी ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। आज सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के 2 लाख 17 हजार 353 नए मामले सामने आए हैं, वहीं पिछले 24 घंटे में मरने वालों की संख्या 1 हज़ार 185 तक पहुंच चुकी है।
कोरोना के इस तांडव को देखते हुए देश के काई राज्यों में नाइट कर्फ्यू, वीकेंड लॉकडाउन तो कहीं सम्पूर्ण लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है। हालांकि देश के किसी भी राज्य में अभी सम्पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा नहीं की गयी है। लेकिन कुछ राज्य सरकारों ने चुनिंदा जिलों में लॉकडाउन लगाया है।
इसी बीच WhatsApp पर एक वीडियो बड़ी तेजी से शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में सैकड़ों लोगों की भीड़ को एक शराब की दुकान के सामने देखा जा सकता है। वीडियो शेयर करते हुए कहा जा रहा है कि लॉकडाउन के डर से लोग शराब खरीदने के लिए उमड़ पड़े हैं।
वीडियो की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल शुरू की। पड़ताल के दौरान हमने सबसे पहले वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तब्दील करते हुए उसे गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च के माध्यम से खोजना शुरू किया। लेकिन प्राप्त परिणामों से हमें वीडियो की कोई जानकारी नहीं मिली।

इसके बाद हमने गूगल पर किसी राज्य या जिले में लॉकडाउन लागू होने की कोई खबर प्रकाशित हुई है, इस बात की जानकारी के लिए खोजना शुरू किया। कुछ संबंधित कीवर्ड्स के माध्यम से खोजने पर हमें Live hindustan की वेबसाइट पर कल यानि 15 अप्रैल को प्रकाशित एक लेख मिला। जहां छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 11 दिनों के लिए लॉकडाउन लगाए जाने की जानकारी दी गयी है।

इसके बाद हमने गूगल पर कीफ्रेम्स के साथ ‘शराब की दुकानों पर भीड़’ कीवर्ड्स की मदद से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो से मिलती हुई एक तस्वीर, ट्विटर के एक पोस्ट में मिली। पोस्ट को ट्विटर पर 14 सितंबर साल 2020 को अपलोड किया गया था।
प्राप्त ट्वीट से यह साफ़ हो गया कि यह वीडियो कई महीने पहले से इंटरनेट पर मौजूद है। इसलिए वीडियो की ठोस जानकारी के लिए हमने वीडियो को गौर से देखा। इस दौरान हमारी नजर शराब की दुकान पर पड़ी। दुकान के नाम के साथ-साथ जिले का नाम भी छपा हुआ है। दुकान का नाम ‘सिंलतरा’ और जिले का नाम ‘रायपुर’ लिखा हुआ है।

इसके बाद हमने गूगल और यूट्यूब पर संबंधित कीवर्ड्स से खोजना शुरू किया। जिसके बाद हमें वायरल वीडियो Thevoice24 नामक चैनल पर मिला। जिसे 03 अगस्त साल 2020 को अपलोड किया गया था। वीडियो के कैप्शन में दी गयी जानकारी के मुताबिक यह वीडियो रक्षाबंधन के त्यौहार से एक दिन पहले रायपुर की ‘सिंलतरा शराब दुकान पर उमड़ी भीड़ का है।
Conclusion
वायरल वीडियो की पड़ताल के दौरान उपरोक्त मिले तथ्यों से हमें पता चला कि शराब की दुकान पर उमड़ी भीड़ का यह वायरल वीडियो हाल का नहीं है। यह वीडियो रक्षाबंधन के दौरान शराब की दुकान पर उमड़ी भीड़ का बताया गया है। हम स्वतंत्र रूप से इस वीडियो की पुष्टि नहीं कर पाए। लेकिन इतना तो साफ़ है कि यह वीडियो हालिया दिनों का नहीं है।
Result- Misleading
Our Sources
https://www.youtube.com/watch?v=UyESE20ICOU
https://twitter.com/Kamal_Sahu_IND/status/1305454038398320645
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]