सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि राजस्थान के श्रीगंगानगर में बाढ़ का प्रकोप बढ़ने के बाद भारतीय सेना द्वारा राहत कार्य शुरू कर दिया गया है.
देश के कई राज्यों में बाढ़ का कहर जारी है. कई राज्यों में भारी बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. आजादी के बाद से ही अनेकों मौकों पर सेना ने अपने कौशल का परिचय देते हुए विकट परिस्थितियों में भी भारतीय जनमानस की रक्षा की है. ऐसे में देश में जहां भी किसी प्राकृतिक आपदा या मानव रचित आपदा का प्रकोप बढ़ता है, वहां भारतीय सेना को भेजने की मांग की जाती है. बता दें कि राजस्थान के श्रीगंगानगर में भीषण बारिश से जुड़े एक अन्य दावे की Newschecker द्वारा पड़ताल की गई है.
इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स ने एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया कि राजस्थान के श्रीगंगानगर में बाढ़ का प्रकोप बढ़ने के बाद भारतीय सेना द्वारा राहत कार्य शुरू कर दिया गया है.
Fact Check/Verification
राजस्थान के श्रीगंगानगर में बाढ़ का प्रकोप बढ़ने के बाद भारतीय सेना द्वारा राहत कार्य शुरू करने के नाम पर शेयर किये जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के लिए, हमने इसके एक की-फ्रेम को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि वायरल वीडियो पहले से ही इंटरनेट पर मौजूद है.

Indiatimes द्वारा 21 अक्टूबर, 2021 को प्रकाशित एक लेख में वायरल वीडियो का एक दृश्य प्रकाशित कर इसे उत्तराखंड में पिछले साल आई बाढ़ के दौरान सेना द्वारा चलाए गए बचाव कार्य का बताया गया है.
उक्त लेख की सहायता से हमने “army uttarakhand flood” कीवर्ड को ट्विटर पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि वायरल वीडियो साल 2021 में भी ख़ासा वायरल हुआ था.
हमने “army uttarakhand flood” कीवर्ड को यूट्यूब पर भी ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें कई ऐसी मीडिया रिपोर्ट्स प्राप्त हुईं, जिनमें वायरल वीडियो को उत्तराखंड का बताया गया है.

The Quint, Mojo Story तथा Republic World द्वारा साल 2021 में प्रकाशित वीडियो रिपोर्ट्स में वायरल वीडियो को उत्तराखंड के नैनीताल में सेना द्वारा बचाव तथा राहत कार्य का बताया गया है.
बता दें कि News24, हिंदुस्तान, पत्रिका तथा दैनिक जागरण द्वारा प्रकाशित लेखों के अनुसार लगातार बारिश के कारण स्थानीय प्रशासन को सेना की मदद लेनी पड़ी है.
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि राजस्थान के श्रीगंगानगर में बाढ़ का प्रकोप बढ़ने के बाद भारतीय सेना द्वारा राहत कार्य शुरू करने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. वायरल वीडियो असल में उत्तराखंड में पिछले साल आई बाढ़ का है।
Result: Partly False
Our Sources
YouTube video published by The Quint on 20 October, 2021
YouTube video published by Mojo Story on 20 October, 2021
Tweet shared by DD News Odia (ଓଡିଆ) on 21 October, 2021
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in