Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
ये तस्वीरें आर्मी अफसर पिता और उनकी दोनों आर्मी अधिकारी बेटियों की शहादत की हैं.
नहीं, दोनों तस्वीरें असंबंधित हैं.
सोशल मीडिया पर दो तस्वीरों का एक कोलाज इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि ये तस्वीरें आर्मी अफसर पिता और उनकी दोनों आर्मी अधिकारी बेटियों की शहादत की हैं.
हालांकि हमने अपनी जांच में पाया कि दोनों ही तस्वीरें एक दूसरे से असंबंधित हैं. ऊपर वाली तस्वीर पिछले साल लेफ्टिनेंट जनरल डी. पी. सिंह को तीन सितारा रैंक पर पदोन्नत किए जाने और पुणे स्थित मिलिट्री इंटेलिजेंस ट्रेनिंग स्कूल एंड डिपो की कमांड सौंपे जाने के दौरान की है. वहीं नीचे वाली तस्वीर साल 2018 में पाकिस्तानी रेंजरों द्वारा किए गए सीज़फायर उल्लंघन में सीमा सुरक्षा बल के चार जवानों के शहीद होने की है.
वायरल कोलाज में दो तस्वीर मौजूद है. ऊपर वाली तस्वीर में दो महिला सैन्य अधिकारी एक पुरूष सैन्य अधिकारी को बैज पहनाती हुई दिख रही हैं. वहीं नीचे वाली तस्वीर में कई वर्दीधारी तिरंगे में लिपटे तीन कफ़न को कंधे पर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
इन दोनों तस्वीरों को वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ फेसबुक पर शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “बाप ओर दोनों बेटियां हुई शहीद. यह दिल दहला देने वाला और गहरा दुख देने वाला हादसा है। एक ही परिवार के तीन सदस्य—पिता और उनकी दो प्यारी बेटियां—देश की सेवा करते हुए शहीद हो गए। उनका साहस और त्याग असीम था, पर अब उनके बिना घर का हर कोना वीरान और खामोश लग रहा है. आंखों में आंसू और दिल में अपार वेदना बस गई है। उनके जाने से परिवार का हर लम्हा अधूरा और सूना हो गया. यह नुकसान अपूरणीय है. स्थानीय लोग और साथियों ने उनके बलिदान को नमन किया, लेकिन उनके परिवार का दर्द समझ पाना शायद किसी के लिए भी असंभव है. यह कहानी देशभक्ति और परिवारिक त्याग की सबसे दुखभरी मिसाल बनकर हमेशा याद रहेगी”.

आर्मी अफसर पिता और उनकी दोनों आर्मी अधिकारी बेटियों की शहादत के दावे से वायरल इस कोलाज की पड़ताल में सबसे पहले हमने ऊपर वाली तस्वीर की पड़ताल की.

रिवर्स इमेज सर्च में हमें यह तस्वीर इंडियन एक्सप्रेस की वेबसाइट पर 4 नवंबर 2024 को प्रकाशित रिपोर्ट में मिली.

रिपोर्ट में बताया गया था कि लेफ्टिनेंट जनरल डी. पी. सिंह को थ्री-स्टार रैंक पर पदोन्नत किया गया था और उन्हें पुणे स्थित मिलिट्री इंटेलिजेंस ट्रेनिंग स्कूल एंड डिपो की कमान दी गई थी. इस नियुक्ति के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल डी. पी. सिंह की दोनों बेटियां जो भारतीय सेना में ही नियुक्त हैं, उन्होंने अपने पिता की वर्दी पर चिन्ह लगाया था.
यही तस्वीर हमें आर्मी ट्रेनिंग कमांड के इंस्टाग्राम अकाउंट से भी 3 नवंबर 2024 को अपलोड की हुई मिली. इस तस्वीर के साथ भी वही जानकारी दी गई थी, जो ऊपर मौजूद है.

इसके बाद हमने दूसरी तस्वीर की पड़ताल की.

हमें कीफ्रेम की मदद से रिवर्स इमेज सर्च करने पर वायरल तस्वीर से मिलती जुलती तस्वीर फोटो लाइब्रेरी Getty Images की वेबसाइट पर मिली, जो 13 जून 2018 को अपलोड की गई थी.

तस्वीर के साथ मौजूद कैप्शन में बताया गया था कि सीमा पार से हुई फायरिंग में चार BSF जवान शहीद हो गए थे, जिसके बाद 13 जून 2018 को जम्मू स्थित पलौरा BSF मुख्यालय में श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया था और अन्य BSF कर्मी शहीदों के ताबूत उठाते हुए नजर आए थे.
इसके अलावा हमें इसी घटना से जुड़ी एक अन्य तस्वीर गेटी की वेबसाइट पर ही मिली, जो समाचार एजेंसी AFP ने ली थी. इस तस्वीर में भी मौजूद दृश्य वायरल तस्वीर वाले ही थे.

इतना ही नहीं, हमें वायरल तस्वीर में मौजूद एक ताबूत पर हंस राज गुर्जर और BSF भी लिखा दिखाई दिया. हमें 13 जून 2018 की इस घटना से जुड़ी न्यूज रिपोर्ट में भी उनके नाम का ज़िक्र मिला.

हिंदुस्तान टाइम्स की वेबसाइट पर 13 जून 2018 को प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया था कि 12 जून 2018 की रात को जम्मू कश्मीर के सांबा ज़िले के रामगढ़ उपक्षेत्र में पाकिस्तानी रेंजरों ने सीज़फायर का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की थी, जिसमें BSF के चार जवान शहीद हो गए थे. शहीदों में असिस्टेंट कमांडेंट जितेंद्र सिंह, सब-इंस्पेक्टर रजनीश कुमार, असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर रामनिवास और कांस्टेबल हंसराज गुर्जर शामिल थे.
हमें अपनी जांच में ना तो लेफ्टिनेंट जनरल डी. पी. सिंह और ना ही उनकी दोनों बेटियों से जुड़ी जानकारी किसी भी विश्वसनीय मीडिया रिपोर्ट में मिली, जैसा ज़िक्र वायरल दावे में किया जा रहा है. हमने अपनी जांच में भारतीय सेना से भी संपर्क करने की कोशिश की है. उनका जवाब आने पर स्टोरी को अपडेट किया जाएगा.
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि आर्मी अफसर पिता और उनके दोनों आर्मी अधिकारी बेटियों के की शहादत के दावे से वायरल कोलाज में मौजूद तस्वीरें असंबंधित हैं.
Our Sources
Article Published by indian express on 4th Nov 2024
Photos Posted by artrac_ia instagram account on 3rd Nov 2024
Images available on getty image
Article Published by hindustan times on 13th June 2018
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z
Runjay Kumar
November 29, 2025
Runjay Kumar
November 28, 2025
Runjay Kumar
November 27, 2025