Authors
Claim
पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह ने भाजपा को वोट देने की अपील की है.
Fact
नहीं, वायरल दावा फर्जी है.
हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पूर्व पीएम डॉ प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का बताकर एक बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पोस्ट के जरिए दावा किया गया है कि मनमोहन सिंह ने भाजपा को वोट देने की अपील की है.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल बयान फर्जी है. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है.
वायरल पोस्ट को डॉ मनमोहन सिंह की एक तस्वीर के साथ शेयर किया जा रहा है. तस्वीर में कुछ टेक्स्ट भी मौजूद हैं, जिसमें लिखा हुआ है “मैं लाचार था पर आप नहीं हो. कमल का बटन दबाओ, भाजपा की सरकार लाओ.”
Fact Check/Verification
Newschecker ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए संबंधित कीवर्ड को गूगल सर्च किया. इस प्रक्रिया में हमें दावे से जुड़ी कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली, जबकि अमूमन ऐसा नहीं होता है कि पूर्व प्रधानमंत्री ने इस तरह का कोई बयान दिया हो और उसका ज़िक्र किसी भी न्यूज रिपोर्ट में नहीं हो.
पड़ताल के दौरान पता चला कि डॉ मनमोहन सिंह ने सबसे नवीनतम बयान लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान पंजाब में वोटिंग से पहले दिया था. उन्होंने अपना बयान एक लेटर के जरिए साझा किया था, जिसमें उन्होंने भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए पंजाब के लोगों से कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील की थी.
हमने अपनी जांच को पुख्ता करने के लिए डॉ मनमोहन सिंह के निजी सचिव जीएम पिल्लई से भी संपर्क किया. उन्होंने साफ़ कहा कि “हमारी तरफ से ऐसा कोई बयान जारी नहीं किया गया है और यह पूरी तरह से फर्जी है”.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि डॉ मनमोहन सिंह ने भाजपा को वोट देने की अपील नहीं की है. वायरल दावा फर्जी है.
Result: False
Our Sources
Telephonic Conversation with Dr Manmohan Singh’ PS GM Pillai
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z