Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के साथ एक अखबार की कटिंग वायरल हो रही है। पोस्ट में दावा किया गया है कि उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के 65% हिंदुओं वाले रमाला थाना क्षेत्र के एक गांव में दिन दहाड़े गांव के ही दो जिहादी युवकों ने 15 वर्षीय हिंदू किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म किया।
ट्वीट का आर्काइव वर्जन यहां देखा जा सकता है।
वायरल दावे को अन्य ट्विटर यूजर्स द्वारा भी शेयर किया गया है।
ट्वीट्स का आर्काइव वर्जन यहां और यहां देखा जा सकता है।
वायरल दावे को फेसबुक पर भी कई यूजर्स द्वारा शेयर किया गया है।
फेसबुक पोस्ट्स को यहां और यहां देखा जा सकता है।
सोशल मीडिया पर अखबार की कटिंग के साथ शेयर किए जा रहे दावे का सच जानने के लिए, हमने कुछ कीवर्ड्स की सहायता से गूगल पर सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल दावे से सम्बंधित बीते 29 नवंबर को जागरण और अमर उजाला द्वारा प्रकाशित लेख प्राप्त हुए।
दैनिक जागरण में प्रकाशित लेख के मुताबिक, बागपत के एक गांव में वहां के ही दो युवकों ने दूसरे सम्प्रदाय की एक किशोरी को उसके घर से अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म किया। दरअसल, बीते 28 नवंबर को पीड़िता के पिता की अनुपस्थिति में रात के समय उसके घर पर दूसरे समुदाय के दो युवक आए और उसे अगवा कर ले गए। अगले दिन यानी 29 नवंबर की सुबह युवकों ने किशोरी को बदहवास हालत में घर छोड़ा और भाग गए।
लेख के मुताबिक, जब परिजनों ने पुलिस कार्रवाई करनी चाही तो आरोपितों ने समझौते का दबाव बनाया, लेकिन पीड़िता के पिता ने पुलिस को सूचित किया। रमाला थाना क्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक एनएस सिरोही ने मामले की जांच के बाद दोनों आरोपियों परमजीत सिंह और प्रशांत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और आरोपियों के जल्द ही गिरफ्तारी का आश्वासन भी दिया।
लेख में प्रकाशित आरोपियों के नाम से यह बात साफ हो जाती है कि आरोपी किसी विशेष समुदाय से नहीं थे, बल्कि हिंदू धर्म से थे और यह घटना रात के वक्त हुई थी ना कि दिन दहाड़े, जैसा कि अखबार की कटिंग के साथ ‘65% हिंदुओं वाले रमाला गांव में दिन दहाड़े गांव के ही दो जिहादी युवकों ने 15 वर्षीय हिंदू किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म किया’ दावा किया गया है।
जागरण में प्रकाशित लेख की पुष्टि के लिए न्यूजचेकर ने बागपत जिले के एसपी नीरज कुमार जादौन (Neeraj Kumar Jadaun) से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया, “यह मामला रामला थानाक्षेत्र के एक गांव का है। आरोपितों को रमाला पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। हमने बागपत पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से आरोपियों सहित प्रेस नोट भी शेयर किया है।”
हमें बागपत पुलिस के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया ट्वीट प्राप्त हुआ, जिसमें आरोपियों की तस्वीर सहित प्रेस नोट शेयर किया गया है।
प्रेस नोट के मुताबिक, बागपत पुलिस द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत, थाना रमाला पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों प्रशांत और परमजीत को गिरफ्तार कर लिया गया है।
हमारी पड़ताल में मिले तथ्यों से यह साफ होता है कि सोशल मीडिया पर अखबार की कटिंग के साथ किया गया, ‘उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के 65% हिंदुओं वाले रमाला थाना क्षेत्र के एक गांव में दिन दहाड़े गांव के ही दो जिहादी युवकों ने 15 वर्षीय हिंदू किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म किया’ दावा गलत है। आरोपी किसी विशेष समुदाय के नहीं बल्कि हिंदू समुदाय से थे। यह घटना रात के वक्त हुई थी ना कि दिन के समय। सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा भ्रामक है।
Media Reports-
Direct Contact Neeraj Kumar Jadaun, SP, Baghpat.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
September 23, 2024
Runjay Kumar
May 7, 2024
Shubham Singh
May 29, 2023