Claim
गोवा के एक पादरी एंथनी फर्नांडीज ने हिन्दू धर्म अपना लिया है।

Fact
फेसबुक और एक्स (ट्विटर) पर एक तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि गोवा के एक पादरी एंथनी फर्नांडीज ने हिन्दू धर्म अपना लिया। इस दावे का सच जानने के लिए हमने तस्वीर को यांडेक्स पर सर्च किया। इस दौरान हमें यह तस्वीर विकिमीडिया (commons.wikimedia.org) की वेबसाइट पर प्राप्त हुई। इस वेबसाइट पर तस्वीर को साल 2008 में प्रकाशित करते हुए बताया गया है कि यह तस्वीर “फॉदर मैथ्यू” नामक एक टीवी सीरीज की है। वेबसाइट पर दी गई जानकारी से पता चला कि तस्वीर में नजर आ रहे व्यक्ति एक पोलिस यानि पोलैंड के एक्टर Artur Zmijewski हैं।
तस्वीर के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए ‘Artur Zmijewski Father Mateusz’ कीवर्ड को गूगल सर्च करने पर हमें ATM Grupa की वेबसाइट पर भी यह तस्वीर प्राप्त हुई। इस वेबसाइट पर भी यही बताया गया है कि तस्वीर में नजर आ रहे व्यक्ति पोलैंड के एक्टर Artur Zmijewski हैं, जिन्होंने ‘फादर मैथ्यू’ नामक टीवी सीरीज में मुख्य किरदार निभाया था।
इसके अलावा, हमने यह जानने के लिए कि क्या हाल में गोवा में इस तरह का कोई मामला सामने आया है, कुछ कीवर्ड्स को गूगल सर्च किया। इस प्रक्रिया में हमें वायरल दावे से सम्बंधित कोई खबर प्राप्त नहीं हुई।
इस तरह हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट हो जाता है कि गोवा के पादरी द्वारा हिन्दू धर्म अपनाए जाने का यह दावा पूरी तरह से फर्जी है। यह वायरल तस्वीर पोलैंड के एक टीवी कलाकार की है।
Result– False
Our Sources
ATM Grupa Article