Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी जोइश ईरानी पर गोवा में अवैध बार चलाने के आरोप लग रहे हैं. आरोपों को नकारते हुए स्मृति ईरानी का कहना है कि उनकी 18 साल की बेटी एक कॉलेज स्टूडेंट है और कांग्रेस के नेता उसे बदनाम कर रहे हैं.
इसी के मद्देनजर सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरों के जरिए दावा किया जा रहा है कि अपनी जिस 18 साल की बेटी को स्मृति ईरानी स्टूडेंट बता रही हैं, उसकी साल 2021 में सगाई हो चुकी है. इस दावे के साथ जो तस्वीरें शेयर हो रही हैं उनमें से एक स्मृति ईरानी के एक इंस्टाग्राम पोस्ट की है. पोस्ट में एक लड़का घुटने पर बैठकर एक लड़की के हाथ में अंगूठी पहनाता नजर आ रहा है. वहीं दूसरी कुछ तस्वीरें स्मृति के विकिपीडिया पेज की हैं, जिनमें उनकी शादी और बच्चों से जुड़ी जानकारियों के बारे में बताया गया है.



कांग्रेस नेता अलका लांबा ने भी इसी दावे को लेकर एक पोस्ट ट्विटर पर शेयर किया है. स्मृति और उनकी बेटी पर तंज करते हुए अलका ने लिखा है, “पढ़ाई, सगाई, बार सब एक साथ -वो भी मात्र 18 साल की उम्र में – शाबाश.” कुछ सोशल मीडिया यूजर्स तो यह तक लिख रहे हैं कि स्मृति ईरानी ने अपनी बेटी का बाल विवाह करवाया है. इसी तरह के कई कैप्शंस के साथ ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.
वायरल पोस्ट में जिस लड़की और लड़के की तस्वीर शेयर की जा रही है, उसे गूगल पर खोजने पर हमें कई रिपोर्ट्स मिलीं. रिपोर्ट्स से पता चलता है कि यह तस्वीर शैनेल ईरानी और उनके मंगेतर अर्जुन भल्ला की है. शेनेल, स्मृति ईरानी के पति जुबिन ईरानी की पहली पत्नी की बेटी हैं.
दिसंबर 2021 में उन्होंने अर्जुन भल्ला से सगाई की थी. स्मृति ईरानी ने उस समय अर्जुन और शैनेल की इस तस्वीर को शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था. उन्होंने अपनी पोस्ट में शैनेल और अर्जुन को टैग भी किया था.
इसके बाद भी स्मृति ईरानी ने अर्जुन और शैनेल की एक दूसरी तस्वीर शेयर करते हुए लोगों की शुभकामनाएं और धन्यवाद किया था. यानी कि वायरल तस्वीर स्मृति ईरानी की बेटी शैनेल ईरानी की है, ना कि जोइश ईरानी की जिन पर अवैध बार चलाने के आरोप लग रहे हैं.
इंडिया टुडे की एक खबर के अनुसार, शैनेल पेशे से वकील हैं. मुंबई से ग्रेजुएशन करने के बाद उन्होंने वॉशिंगटन डीसी के एक कॉलेज से एलएलएम की डिग्री ली थी. 2012 में शैनेल महाराष्ट्र और गोवा बार काउंसिल में अपना नामांकन भी करा चुकी हैं. यहां बता दें कि जुबिन और स्मृति ईरानी के बच्चों का नाम जोइश और जोहर ईरानी है.
जोहर ने हाल ही में अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है. जब स्मृति की बेटी जोइश ईरानी पर अवैध बार चलाने के आरोप लगे तो इसको लेकर उनके वकील का बयान भी आया है. बयान में वकील ने कहा है कि “उनकी क्लाइंट जोइश एक 18 साल की छात्र हैं जो शेफ बनने की पढ़ाई कर रही हैं. काम सीखने के लिए वह अलग-अलग रेस्टोरेंट में काम करती हैं. जोइश ना तो किसी रेस्टोरेंट की मालिक हैं और ना किसी रेस्टोरेंट का संचालन करती हैं. जिस कैफे को लेकर जोइश पर आरोप लग रहे हैं वहां उन्होंने सिर्फ इंटर्नशिप की थी. इसके अलावा उनका कैफे से कोई लेना देना नहीं है.”
यहां हमारी जांच में यह स्पष्ट हो जाता है कि जिस तस्वीर के जरिए स्मृति ईरानी की बेटी जोइश की सगाई का दावा किया जा रहा है वो दरअसल उनकी बहन शैनेल ईरानी की फोटो है. वायरल दावा भ्रामक है.
Our Sources
Report of The Indian Express, published on December 26, 2022
Instagram Post of Smriti Irani, shared on December 25, 2022
Report of India Today, published on December December 26, 2022
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
October 7, 2024
JP Tripathi
September 14, 2023
Prasad S Prabhu
February 7, 2023