Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि गोरखपुर पुलिस द्वारा बच्चा चोरी को लेकर नागरिकों से सतर्क रहने की अपील जारी की गई है.
Fact
गोरखपुर पुलिस द्वारा बच्चा चोरी को लेकर नागरिकों से सतर्क रहने की अपील जारी करने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह वीडियो असल में पूर्व में भी वायरल हो चुका है, जिसके बाद 12 दिसंबर, 2019 को Newschecker द्वारा इस दावे की पड़ताल की गई थी. हमने अपनी पड़ताल के दौरान पाया कि यह वीडियो असल में एक रिपोर्टर द्वारा गोरखपुर के तत्कालीन एसपी सिटी डॉ कौस्तुभ से बच्चा चोरी को लेकर वायरल हो रहे दावे के बारे पूछे गए एक सवाल के जवाब का है. 2 मिनट 35 सेकंड के इसी वीडियो के एक हिस्से को गोरखपुर पुलिस द्वारा जारी अपील के नाम पर शेयर किया गया है.
बता दें कि Gorakhpur News नामक संस्था ने 25 अगस्त, 2019 को गोरखपुर एसपी सिटी के इस बयान को अपने चैनल पर अपलोड किया था, जिसके एक हिस्से को काटकर वायरल वीडियो बनाया गया है। वीडियो के अंत में एसपी सिटी को यह कहते हुए भी सुना जा सकता है कि, “यह खबर बिल्कुल फर्जी है। यदि किसी को भी इस विषय पर कोई भी जानकारी मिले तो पुलिस को सूचित करें.”
इस तरह हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि गोरखपुर पुलिस द्वारा बच्चा चोरी को लेकर नागरिकों से सतर्क रहने की अपील जारी करने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा फर्जी है. असल में गोरखपुर के तत्कालीन एसपी सिटी डॉ कौस्तुभ के वीडियो के साथ सुनाई दे रही आवाज एक एंकर की है, जो वायरल दावे को पढ़ रहे हैं.
Result: False
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]