Authors
Claim
30 जुलाई की शाम मुंबई के धारावी इलाके में हुई लिफ्ट दुर्घटना में पांच वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई।
एक्स पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखें। (चेतावनी: वीडियो के दृश्य विचलित करने वाले हैं.)
Fact
दावे की पड़ताल के लिए हमने वायरल हो रहे वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें 29 नवंबर 2020 को एबीपी मराठी द्वारा वायरल वीडियो के साथ प्रकाशित रिपोर्ट मिली। मराठी में लिखी रिपोर्ट में बताया गया है कि यह घटना मुंबई के धारावी इलाके की है, जहाँ एक बच्चे की लिफ्ट के दरवाजे में फंसने और कुचलने से मौत हो गई।
संबंधित की-वर्ड सर्च करने पर हमें 29 नवंबर, 2020 को मुंबई के धारावी इलाके की घोषी शेल्टर बिल्डिंग की लिफ्ट में फंसने से 5 साल के बच्चे की मौत के हादसे पर प्रकशित कई अन्य रिपोर्ट मिलीं। जिन्हें यहाँ, यहाँ और यहाँ पढ़ा जा सकता है। रिपोर्ट में बताया गया है कि पांच वर्षीय हुजैफा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, जिसे हादसे के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की मदद से बाहर निकाला गया था।
मृत लड़के का नाम मोहम्मद हुजैफा शेख था जो धारावी क्रॉस रोड पर पलवाड़ी स्थित घोषी शेल्टर बिल्डिंग में अपनी दो बहनों के साथ खेल रहा था। इस दौरान वह और उसकी दो बहनें ग्राउंड फ्लोर से चौथी मंजिल तक लिफ्ट से गए। वहां दोनों बहनें लिफ्ट से उतरकर आगे बढ़ीं और लिफ्ट की ग्रिल लगाने जा रहा मोहम्मद हुजैफा लिफ्ट और ग्रिल के बीच फंस गया। तभी लिफ्ट छठी मंजिल पर जाने लगी और वह लिफ्ट के बीच में आ गया जहाँ फंसकर उसकी मौत हो गई। यह सारी घटना लिफ्ट में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी।
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि चार वर्ष पूर्व धारावी में एक लिफ्ट दुर्घटना के दौरान हुई पांच वर्षीय बच्चे की मौत का वीडियो, हालिया बताकर वायरल किया जा रहा है।
Result: Missing Context
Sources
Report published by ABP Marathi on 29th November 2020.
Report published by Dainik Bhaskar on 29th November 2020.
Report published by Aaj tak on 29th November 2020.
Report published by News 18 on 29th November 2020.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z