गुजरात में वोटिंग होने से ठीक पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. गुजरात का बताए जा रहे इस वीडियो में एक लड़की चूल्हे पर रोटी बनाते हुए पीएम मोदी की कड़ी आलोचना कर रही है.
लड़की का कहना है कि प्रधानमंत्री ने उज्जवला योजना की शुरुआत करते हुए बड़े-बड़े वादे किए थे कि उनकी सरकार गैस कनेक्शन देकर महिलाओं को चूल्हे के हानिकारक धुंए से मुक्त करेगी. लेकिन ऐसी योजना का अब क्या फायदा जब गैस सिलेंडर के दाम इतने ज्यादा बढ़ चुके हैं और महिलाओं को चूल्हे पर ही खाना बनाना पड़ रहा है.

वीडियो में लड़की स्मृति ईरानी की भी आलोचना कर रही है कि मनमोहन सरकार में सिलेंडर के दाम बढ़ने पर वो सड़क पर प्रदर्शन कर रहीं थीं, लेकिन अब स्मृति क्या बोलेंगे जब उनकी सरकार में दाम बढ़ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक ट्विटर यूजर ने लिखा है, “गुजरात में उज्जवला योजना की सच्चाई”. इसी कैप्शन के साथ वीडियो फेसबुक और टि्वटर पर वायरल हो रहा है.
केंद्र सरकार ने उज्ज्वला योजना की शुरुआत 1 मई 2016 को की थी. इसका उद्देश्य ग्रामीण और वंचित परिवारों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन मुहैया कराना था, जिससे महिलाओं को ईंधन के धुंए से निजात मिल सके. लेकिन कुछ समय बाद ऐसी कई खबरें आईं कि एलपीजी के दाम आसमान छूने की वजह से लाखों लाभार्थी दोबारा सिलेंडर भरवा ही नहीं पाए. इसी संदर्भ में यह वीडियो बनाया गया है और गुजरात का बताकर का इसे वायरल किया जा रहा है.
Fact Check/Verification
हमने सबसे पहले 2 मिनट 20 सेकंड लंबे इस वीडियो को पूरा सुना. वीडियो में कहीं पर भी लड़की गुजरात का जिक्र विशेष रूप से नहीं कर रही है. वीडियो देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि इसे ये ध्यान में रखते हुए बनाया गया है कि कैसे देश की गरीब महिलाओं को गैस के दाम बढ़ने की वजह से चूल्हे पर खाना बनाना पड़ रहा है और उज्जवला योजना उनके किसी काम की नहीं. साथ ही, वीडियो के आखिर में लड़की ये भी बता रही है कि वो चूल्हे पर रोटी बनाकर सरकार पर तंज कर रही है.
वायरल वीडियो में ‘NEWS 24’ लिखा एक लोगो नजर आ रहा है. वीडियो की शुरुआत में लड़की अपना नाम स्नेहा तिवारी बता रही है. इन्हीं अलग-अलग क्लू की मदद से हमने गूगल पर सर्च किया. यूट्यूब पर हमें ‘NEWS 24 Haryana’ नाम का एक चैनल मिला, जहां वायरल वीडियो 9 जुलाई 2022 को अपलोड किया गया था. वीडियो का टाइटल है, “रिपोर्टर ने बना दी चूल्हे पर रोटी, स्मृति ईरानी भी देखकर हैरान”.
यह भी पढ़ें… Gujarat Election 2022: पिछले पांच सालों में जनता से किए वादों पर कितना खरी उतरी गुजरात की बीजेपी सरकार?
ये वीडियो, वायरल वीडियो का लंबा वर्जन है. हमने इस वीडियो को भी पूरा सुना, लेकिन इसमें भी यह कहीं नहीं बताया गया कि वीडियो गुजरात का है या ये लड़की गुजरात की है. फेसबुक पर हमें NEWS 24 Haryana का फोन नंबर मिल गया.
संपर्क करने पर हमें चैनल की टीम ने बताया कि उन्होंने इस वीडियो को सिर्फ गुजरात को ध्यान में रखते हुए नहीं बनाया था. उनका मकसद यह बताने का था कि गैस के दाम बढ़ने से कैसे देश की महिलाओं को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. चैनल के मुताबिक, वीडियो में नजर आ रही लड़की उन्हीं की टीम की एक रिपोर्टर थी, जिसने यह वीडियो हरियाणा में शूट किया था.
Conclusion
हमारी जांच में यह स्पष्ट हो जाता है कि वीडियो के साथ किया गया दावा भ्रामक है. वीडियो में मोदी सरकार की उज्जवला योजना को लेकर तंज जरूर किया गया है, लेकिन ये सिर्फ गुजरात पर केंद्रित नहीं है. वीडियो के जरिए देश भर की गरीब महिलाओं को गैस के दाम बढ़ने और चूल्हे के धुंए से होने वाली परेशानियों के बारे में बताया गया है.
Result: Partly False
Our Sources
YouTube video of ‘NEWS 24 Haryana’, uploaded on July 9, 2022
Quote of NEWS 24 Haryana
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]