Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
Claim- गुरुग्राम में एक मुस्लिम व्यक्ति ने एक हिन्दू युवती की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी।
Fact- वायरल दावा गलत है। इस घटना में कोई साम्प्रादायिक एंगल नहीं है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें ज़मीन पर खून से लथपथ एक लड़की पड़ी हुई है और एक महिला किसी युवक को चप्पल से पीटती हुई दिख रही है। वीडियो (चेतवानी: वीडियो में मौजूद दृश्य विचलित करने वाले हैं) शेयर कर दावा किया गया है कि गुरुग्राम में एक मुस्लिम व्यक्ति ने एक हिन्दू युवती की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी।

पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है।
वायरल हो रहे वीडियो की पड़ताल के लिए हमने इंटरनेट पर कुछ कीवर्ड सर्च किया। हमें इस घटना से सम्बंधित कुछ मीडिया रिपोर्ट्स प्राप्त हुईं, जिनमें यह वीडियो मौजूद है। इन मीडिया रिपोर्ट्स को ध्यान से पढ़ने पर हमने यह पाया कि यह घटना हरियाणा के गुरुग्राम स्थित एक गांव में घटित हुई है। हालांकि, इनमें किसी मुस्लिम युवक अब्दुल का नाम नहीं था।
दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार, युवक का नाम राजकुमार है। दरअसल लड़की और लड़के की सगाई कुछ महीने पहले हुई थी, लेकिन आपसी विवाद की वजह से यह सगाई टूट गई थी। युवक फिर भी युवती से शादी करना चाहता था। लड़की के इनकार करने की वजह से नाराज़ युवक ने चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या के आरोपी राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया है।
हमारी पड़ताल के अनुसार, यह घटना गुरुग्राम पुलिस के वेस्ट जोन अंतर्गत पालम विहार की है। हमने ज्यादा जानकारी के लिए पालम विहार पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर दीपक कुमार से संपर्क किया। उन्होंने भी हमें यही बताया कि “युवक और युवती हिंदू धर्म से ताल्लुक रखते है और इसे धार्मिक रंग देने का दावा गलत है।“
इस तरह हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट हो जाता है कि गुरुग्राम में हुई युवती की हत्या में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है। वीडियो फर्जी दावे के शेयर किया जा रहा है।
Report Dainik Bhaskar
Tweet by Gurugram Police
Telephonic Conversation With SHO Palam Vihar Police station
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
June 6, 2025
Runjay Kumar
April 21, 2025
Komal Singh
July 11, 2024