Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
दिल्ली में लिव इन रिलेशनशिप में रह रही हिंदू महिला की उसके मुस्लिम पार्टनर ने हत्या कर दी.
नहीं, वायरल दावा फर्जी है.
सोशल मीडिया पर दिल्ली में एक महिला की हत्या की घटना को इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि लिव इन रिलेशनशिप में रह रही हिंदू महिला की उसके मुस्लिम पार्टनर ने हत्या कर दी.
हालांकि हमने अपनी जांच में पाया कि दिल्ली के छावला की इस घटना में पुलिस ने मृतक महिला के लिव-इन पार्टनर वीरेंद्र सिंह और उसकी पत्नी पूनम एवं साले चेतन को गिरफ्तार किया है.
वायरल दावे को हिंदी न्यूज आउटलेट टीवी9 भारतवर्ष के एक ग्राफिक्स के साथ शेयर किया गया है, जिसमे लिखा हुआ है “दिल्ली में लिव-इन पार्टनर का मर्डर कार में महिला की लाश रखकर सो गया”.
इस ग्राफिक्स को कई X अकाउंट से वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमे लिखा हुआ है “अब्दुल ने फिर एक कांड कर दिया दिल्ली में अपनी लविंग पार्टनर में रहने वाली हिंदू लड़की को मारकर गाड़ी में उसकी लाश लेकर जा रहा जा रहा था ठिकाने लगाने के लिए. रास्ते में पुलिस चेकिंग में उसकी गाड़ी पकड़ गई और पता चला उसने अपने साथ रहने वाली हिंदू महिला को मार दिया है”.

इसके अलावा यह ग्राफिक्स इसी तरह के दावे वाले कैप्शन के साथ फेसबुक पर भी शेयर किया गया है.

दिल्ली में हिंदू महिला की उसके मुस्लिम लिव-इन पार्टनर द्वारा हत्या किए जाने के वायरल इस दावे की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले टीवी9 भारत वर्ष का X अकाउंट खंगाला तो हमें 27 नवंबर 2025 को किया गया X पोस्ट मिला.

X पोस्ट में ग्राफिक्स के साथ मौजूद लिंक को खोलने पर हमें इस घटना से जुड़ी न्यूज रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट में बताया गया है कि यह मामला दिल्ली के द्वारका जिले के छावला इलाके का है. यहां 26 नवंबर की सुबह दीनपुर एक्सटेंशन इलाके में लोगों ने एक कार में एक महिला को बंद देखा और इसकी जानकारी पुलिस को दी. इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस टीम को कार की पिछली सीट पर महिला मृत अवस्था मिली थी. जांच में पता चला था कि मृतक महिला उसी इलाके के 35 वर्षीय वीरेंद्र सिंह के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी. पूछताछ करने पर वीरेंद्र ने अपना गुनाह कबूल कर लिया था. पुलिस ने वीरेंद्र सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया था और कार्रवाई शुरू कर दी थी.

जांच में हमें इस संबंध में इंडियन एक्सप्रेस की वेबसाइट पर 28 नवंबर 2025 को प्रकाशित रिपोर्ट भी मिली. रिपोर्ट में द्वारका के डीसीपी अंकित सिंह का बयान भी मौजूद था.

रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने मृतक महिला की पहचान 44 वर्षीय राधा और आरोपी की पहचान 35 वर्षीय वीरेंद्र सिंह के रूप में की थी. द्वारका पुलिस के अनुसार दोनों के बीच 25 नवंबर की रात में झगड़ा हुआ था. इसी दौरान आरोपी ने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद वीरेंद्र ने अपने दो दोस्तों को बुलाया था, जिन्होंने शव को कार में रखने में उसकी मदद की थी. वीरेंद्र शव को फेंकना चाहता था लेकिन नशे में होने की वजह से वह कार में ही लाश को छोड़कर अपने कमरे में सो गया. अगली सुबह 9:15 बजे एक पड़ोसी ने कार में शव देखकर पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस को मौके पर एक मारुति स्विफ्ट कार मिली, जिसकी पिछली सीट पर शव पड़ा था. पूछताछ में वीरेंद्र ने हत्या करने की बात स्वीकार ली थी.
पुलिस को जांच में यह भी पता चला कि वीरेंद्र शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं. लेकिन पिछले दो वर्षों से वह राधा के साथ लिव-इन में रह रहा था. राधा के पति की कैंसर से मौत हो चुकी थी और उसके पिता जो अमेरिका में रहते थे, उनका भी देहांत हो चुका था.
जांच में हमें इस संबंध में 1 दिसंबर 2025 को लाइव हिंदुस्तान की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट भी मिली. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि दिल्ली के छावला इलाके में अपनी लिव इन पार्टनर की हत्या के मामले में पुलिस ने वीरेंद्र के सहयोगियों को भी अरेस्ट कर लिया है. पुलिस ने हत्या आरोपी वीरेंद्र की पत्नी पूनम (31 साल) और उसके साले चेतन (21) को भी रविवार को गिरफ्तार कर लिया. दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

हमने अपनी जांच में छावला पुलिस स्टेशन के एसएचओ से भी संपर्क किया तो उन्होंने वायरल दावे का खंडन करते हुए कहा कि आरोपी और पीड़िता दोनों ही हिंदू हैं. आरोपी का नाम वीरेंद्र सिंह पिता-बल्लेराम है और वह नजफगढ़ के ढिचाऊं गांव का रहने वाला है.
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि दिल्ली में हिंदू महिला की उसके मुस्लिम लिव-इन पार्टनर द्वारा हत्या किए जाने का वायरल दावा फर्जी है. पुलिस ने इस घटना में वीरेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है.
Our Sources
Article published by TV9 Bharatvarsh on 27th Nov 2025
Article published by Indian Express on 28th Nov 2025
Article published by Live Hindustan on 1st Dec 2025
Telephonic conversation with Chhawla SHO
Runjay Kumar
December 1, 2025
Runjay Kumar
November 29, 2025
Runjay Kumar
November 28, 2025