Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर सड़क किनारे दिख रहे एक सूटकेस का वीडियो वायरल है। दावा किया गया है कि इस सूटकेस में एक हिन्दू युवती की लाश है, जिसे उसके मुस्लिम पति/प्रेमी ने मारकर गुरुग्राम के इफको चौक के पास फेंक दिया है। सूटकेस के आसपास कुछ पुलिसकर्मीं भी नज़र आ रहे हैं। यह वीडियो फेसबुक और ट्विटर पर तेजी से शेयर किया जा रहा है।
ट्वीट पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है।
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने वीडियो के एक कीफ्रेम को गूगल रिवर्स सर्च किया। हमें न्यूज 24 के यूट्यूब चैनल द्वारा 19 अक्टूबर 2022 को अपलोड किया गया वीडियो मिला। वीडियो के मुताबिक, हरियाणा के गुरुग्राम में इफको चौक के पास एक युवती का शव सूटकेस में मिला था। सूटकेस में महिला की लाश पूरी तरह नग्न अवस्था में थी। घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो का कुछ अंश देखा जा सकता है।
गूगल पर कुछ कीवर्ड्स को सर्च करने पर हमें NDTV द्वारा बीते 19 अक्टूबर को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुग्राम के इफको चौक के पास एक सूटकेस के अंदर महिला की लाश मिली थी। इस मामले में महिला के पति को कथित तौर पर हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से लिखा गया है कि 22 साल के राहुल ने माना है कि उसने घरेलू लड़ाई-झगड़े से तंग आकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी। मृत महिला का नाम प्रियंका बताया गया है जो कि गुरुग्राम के सिरहुआल गांव में अपने पति और एक साल की बेटी के साथ किराए के मकान में रहती थी।
इस घटना पर कई अन्य मीडिया संस्थानों ने भी रिपोर्ट्स प्रकाशित की हैं, जिन्हें यहां और यहां देखा जा सकता है। सभी मीडिया रिपोर्ट्स में आरोपी का नाम राहुल और महिला का नाम प्रियंका बताया गया है।
पड़ताल के दौरान हमने इस मामले की जांच कर रहे क्राइम ब्रांच की टीम से संपर्क किया। Newschecker से बात करते हुए इंस्पेक्टर जसबीर सिंह ने बताया, “सोशल मीडिया पर भ्रामक दावा शेयर किया जा रहा है। जिस महिला की लाश सूटकेश में बरामद हुई है, उसका नाम प्रियंका यादव है वहीं आरोपी का नाम राहुल कुशवाहा है। प्रियंका यूपी के सुल्तानपुर की रहने वाली थी और राहुल यूपी के बांदा का था। लगभग साल भर पहले दोनों की शादी हुई थी। इस मामले में आरोपी को आईपीसी की धारा 302 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।”
यह भी पढ़ें: ग्लोबल हंगर इंडेक्स की ताजा रिपोर्ट के बाद की नहीं है भाजपा नेताओं की यह वायरल तस्वीर
इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि वायरल वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। इस मामले में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है। दोनों पक्ष एक ही समुदाय के हैं।
Our Sources
Video Uploaded by News24 Youtube Channel on October 18, 2022
Report Published at Times of India on October 20, 2022
Conversation With Inspector Jasbir Singh
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in