Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
कई मीडिया संस्थानों तथा सोशल मीडिया यूजर्स ने एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि गुटखा खाकर शादी के मंडप में बैठे दूल्हे को दुल्हन द्वारा थप्पड़ मारकर गुटखा थूकने को कहा गया.
दैनिक जागरण द्वारा प्रकाशित लेख
किसी भी रूप में तम्बाकू का सेवन स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक होता है. विश्व स्वास्थय संगठन (WHO) की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में 26.7 करोड़ लोग तम्बाकू का सेवन करते हैं और इससे हर साल लगभग 13.5 लाख लोगों की मृत्यु होती है. भारत में धुआं रहित तम्बाकू (गुटखा, खैनी, पान, दोहरा आदि) का प्रचलन सिगरेट आदि से कहीं ज्यादा है. हिंदी भाषी राज्यों में तम्बाकू (Gutka) का सेवन करने वालों की यह संख्या काफी ज्यादा हो जाती है.
आपने भी बस, ट्रेन और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर Gutka खाये लोगों को जरूर देखा होगा. इसकी लत इतनी बुरी होती है कि कई बार लोग Gutkha खाकर शादी-विवाह जैसे कार्यक्रमों में भी पहुंच जाते हैं.
इसी क्रम में, सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि गुटखा खाकर शादी के मंडप में बैठे दूल्हे को दुल्हन द्वारा थप्पड़ मारकर गुटखा थूकने को कहा गया.
बता दें कि वायरल वीडियो को लेकर पूर्व में भी कई मीडिया संस्थानों ने लेख प्रकाशित किया था.
NDTV द्वारा प्रकाशित लेख
नवभारत टाइम्स द्वारा प्रकाशित लेख
Live Hindustan द्वारा प्रकाशित लेख
Zee News द्वारा प्रकाशित लेख
India TV द्वारा प्रकाशित लेख
APN द्वारा प्रकाशित लेख
गुटखा खाकर शादी के मंडप में बैठे दूल्हे को दुल्हन द्वारा थप्पड़ मारकर गुटखा थूकने को मजबूर करने के नाम पर शेयर किये जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के लिए, हमने वायरल वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल पर ढूंढा. लेकिन इस पूरी प्रक्रिया में हमें मीडिया रिपोर्ट्स के अलावा वीडियो का असल स्रोत नहीं मिला.
इसके बाद हमने वीडियो के दृश्यों तथा वीडियो में बोली जा रही भाषा के आधार पर ‘शादी गुटखा मैथिली’ कीवर्ड्स को यूट्यूब पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें ‘Chandan Mishra’ नामक यूट्यूब चैनल द्वारा लगभग 1 वर्ष पूर्व प्रकाशित एक वीडियो प्राप्त हुआ जिसमे वायरल वीडियो मौजूद है.
Chandan Mishra नामक चैनल द्वारा मैथिली भाषा में ‘रामलाल ने अपनी शादी में जो किया वो आप भूल के भी मत करना ! #RamlalMaithiliComedy’ टाइटल के साथ प्रकाशित उक्त वीडियो में 4 मिनट और 9 सेकंड के बाद दूल्हा बने कलाकार को उसका दोस्त गुटखा देता है, जिसे दूल्हा रामलाल खा लेता है. इसके बाद दुल्हन दूल्हे से पूछती है, अहा, गुटखा खाया? जिसके बाद रामलाल कहता है कि खाया तो खाया, सबके सामने खाया, कोई चुराकर नहीं खाया. इसके बाद दुल्हन अपनी माता से दूल्हे से शादी ना करने की बात कहती है. वीडियो में 7 मिनट 15 सेकंड के बाद दुल्हन दूल्हे को तथा उसके साथी को मारती हुई नजर आती है.
बता दें कि Chandan Mishra एक कंटेंट क्रिएटर हैं जो अपने चैनल पर मैथिली भाषा में हास्य संबंधित वीडियो प्रकाशित करते हैं. उनके चैनल पर दिए गए विवरण कुछ इस प्रकार है, “MAITHILI COMEDY जो MAITHILI एवं MITHILA को आगे बढ़ाने हेतु सबसे पहले और सबसे अच्छे कलाकारों के संग सामाजिक जनचेतना को बढ़ाने में मददगार है, सबसे पहले RAMLAL COMEDY को दर्शकों के लिए प्रस्तुत करने वाले नंबर एक MAITHILI COMEDY CHANNEL चन्दन मिश्रा पर आपका स्वागत है|”
यह वीडियो पूर्व में भी वायरल हो चुका है, जिसके बाद Newschecker ने 1 सितंबर, 2021 को इस वीडियो का फैक्ट चेक किया था. हमारी यह फैक्ट चेक रिपोर्ट तमिल भाषा में यहां पढ़ी जा सकती है.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि गुटखा खाकर शादी के मंडप में बैठे दूल्हे को दुल्हन द्वारा थप्पड़ मारकर गुटखा थूकने को मजबूर करने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में वायरल वीडियो एक कॉमेडी वीडियो का हिस्सा है जिसमे शादी के मंडप में बैठे दूल्हे के गुटखा खाने के बाद के घटनाक्रम को लेकर कॉमेडी की गई है.
Video published by ‘Chandan Mishra’: https://www.youtube.com/watch?v=WDU2Q-B9blc&t=441s
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
March 3, 2025
Runjay Kumar
June 22, 2024
Shubham Singh
June 13, 2022