Fact Check
हिजाब विवाद का चेहरा बनी मुस्कान की नहीं है सोशल मीडिया पर वायरल हुई यह तस्वीर, भ्रामक पोस्ट वायरल
कर्नाटक के हिजाब विवाद का चेहरा बन चुकी छात्रा मुस्कान को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट काफी वायरल है. पोस्ट में स्वेटशर्ट और जींस पहने एक लड़की की तस्वीर को मुस्कान की फोटो बताया गया है.
तंज करते हुए लोग इस तस्वीर के साथ लिख रहे हैं कि कल तक हिजाब के लिए लड़ रही मुस्कान आज जींस में फोटो खिंचवा रही है. तस्वीर के साथ लोग कैप्शन में लिख रहे हैं “कल वाली हिजाबन शेरनी यही है जिसको 5 लाख का इनाम भी मिला एक मौलवी द्वारा…”


पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.
दरअसल, मुस्कान तब सुर्खियों में आईं जब हिजाब विवाद के बीच कर्नाटक के मांड्या स्थित उनके कॉलेज में उन्होंने भगवा गमछा पहने लड़कों की भीड़ का सामना किया. बुर्का पहने मुस्कान को देखकर वहां मौजूद लड़के “जय श्रीराम” के नारे लगाने लगे थे. इसके जवाब में मुस्कान ने ‘अल्लाह हू अकबर’ के नारे लगाना शुरू कर दिया.
इस वाक्ये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और मुस्कान की दिलेरी के लिए उन्हें तारीफें मिलने लगी. सोशल मीडिया पर उन्हें “हिजाब शेरनी” का नाम दिया गया. मुस्कान की हिम्मत की तारीफ करते हुए जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने उन्हें पांच लाख रुपए के नगद इनाम की घोषणा भी की.
Fact Check/Verification
वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च और कुछ कीवर्ड की मदद से खोजने पर हमें यह तस्वीर “नजमा नजीर चिक्कानेराले” नाम की एक लड़की की फेसबुक प्रोफाइल के अनुसार, वह राजनीतिक दल जनता दल सेकुलर की कार्यकर्ता हैं और बेंगलुरु में रहती हैं.

वायरल तस्वीर इस फेसबुक प्रोफाइल पर मई 2018 में अपलोड की गई थी. कुछ स्थानीय पत्रकारों की मदद से हमने नजमा से संपर्क किया. बातचीत के दौरान नजमा ने ये स्पष्ट किया कि वायरल पोस्ट में किया जा रहा दावा गलत है.
नजमा का कहना था “यह फोटो मुस्कान कि नहीं बल्कि मेरी ही है. मुझे मुस्कान के बारे में हिजाब विवाद के बाद ही पता चला. यह भ्रामक जानकारी मेरे और मुस्कान को लेकर नफरत फैलाने के मकसद से शेयर की जा रही है. जो ऐसा कर रहे हैं वो मेरी छवि धूमिल करना चाहते हैं. मेरे राजनीतिक कैरियर और सक्रियतावाद को खत्म करना चाहते हैं”.
Conclusion
कुल मिलाकर यहां यह साबित हो जाता है कि जनता दल सेकुलर की एक कार्यकर्ता की तस्वीर को मुस्कान का बताकर सोशल मीडिया पर भ्रम फैलाया जा रहा है. वायरल तस्वीर नजमा नजीर नाम की एक लड़की की है, ना कि हिजाब विवाद का चेहरा बनी मुस्कान की.
Result: False Context/False
Sources
Facebook Profile of Najma Nazeer- https://www.facebook.com/rj.najmanazeerchikkanerale
Quote of Najma Nazeer
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in